नई दिल्ली: Renault Triber 7-Seater SUV. देश का एमपीवी सेगमेंट बहुत तेजी से ग्रोथ करता चला जा रहा है। मार्केट में ऐसी कोई कंपनी नहीं है जो सेवेन सीटर सेगमेंट में अपनी कार को सेल नहीं कर रही हो। तो इस कड़ी में रेनो इंडिया ने तो धमाल ही कर दिया है। कंपनी ने एर्टिका और इनोवा जैसी गाड़ियों की टक्कर में सबसे सस्ती सेवन सीटर गाड़ी को लॉंच कर दिया है।

दरअसल कंपनी की Renault Triber 7-Seater गाड़ी न केवल लुक में पहले से बेहतर है और फीचर्स में खास बन गई हैं।Renault Triber की तो इसे मार्केट में 4 ट्रिम में पेश कर दिया गया है। जो क्रमशः आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड है। इन्हे 8 वेरिएंट्स में बेचा जाता है। मार्केट में बढ़ रही सेवन सीटर एमपीवी की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए ग्राहकों के लिए ये कम कीमत में आने वाली एमपीवी है।

इतनी सस्ती है ये MPV

Renault Triber 7-Seater SUV की एक्स शोरूम कीमतें 6.33 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये तक है।

इंजन और माइलेज

Renault Triber में कंपनी Ertiga से भी दमदार इंजन लगाया है, जो  1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगे है, जो कि 100 पीएस तक की पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करत हैं। ग्राहकों को इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों मिल जाते।

वही रेनो ट्राइबर की माइलेज 18.2 kmpl से लेकर 20 kmpl तक की है। इसके CNG वाले वैरिएंट का माइलेज 26.49 km/kg है।

कंपनी ने नई Triber 7-Seater SUV में कई सारे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए है। जैसे 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी,  एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और स्टीयरिंग माउंटेड म्यूजिक व फोन कंट्रेल्स दिए गए हैं।

वही इसके सेकंड और थर्ड रो के लिए एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा इसमें  सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग (फ्रंट और साइड), ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...