नई दिल्ली:Maruti Suzuki Hustler. पिछले साल लॉन्च हुई टाटा पंच और इस साल आई नई हुंडई एक्सटर को शानदार रिस्पांस मिला है। ग्राहकों ने इन एसयूवी को इतनी बुकिंग कर दी है कि 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसी को देखते हुए मारुति कंपनी अब जबरदस्त प्लान पर काम कर रही है। कंपनी एंट्री लेवल एसयूवी मार्केट में एक गजब की गाड़ी ला रही है। मारुती सुजुकी हसलर को ग्लोबल मार्केट में सेल कर रही है।

अभी कंपनी मारुती सुजुकी हसलर ( Maruti Suzuki Hustler) को भारतीय बाजार कए अलावा अन्य मार्केट में सेल कर रही है, जिससे अब कम कीमत वाली एसयूवी की भारी मांग है, जिससे मारुती भी देश के बाजार में मारुती सुजुकी हसलर को प्लानिंग में है। हालांकि भारत में लॉन्च किए गए किए जाने वाले मॉडल को यहां के कंडीशन के हिसाब से स्पेसिफिकेशन पावर ट्रेन और फीचर्स दिए जाएंगे। जिससे जिसकी कंपनी इसकी कीमत काफी कम रखने वाली है।

नई मारुती सुजुकी हसलर का ऐसा होगा लुक और डिजाइन

कंपनी ने पेश किए मॉडल में देखा जा सकता है कि नई हसलर में फ्रंट-बंपर गार्निश, मेटालिक-लुक ग्रिल और ग्लॉस ब्लैक-फिनिश्ड डैशबोर्ड मिल रहा है।  इस फेसलिफ्ट मॉडल में जे स्टाइल II स्टाइलिंग और इक्विपमेंट पैकेज दिखाया गया है।

काफी पॉवरफुल होगा नई मारुती सुजुकी हसलर का इंजन

कंपनी इसनई मारुती सुजुकी हसलर में काफी पावरफुल इंजन देगी, जिसमें पहला इंजन 658cc का होगा जो कि 52ps की पावर और 51Hp का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।  दुसरे टर्बोचार्ज्ड इंजन की तो यह 64PS की पावर और 63hp का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

Maruti Suzuki Hustler में होगें ये शानदार फीचर्स
नई सुजुकी हसलर में फीचर्स के तौर पर कंपनी नए और आधुनिक खासियते देने वाली है, जैसे कि सनरूफ, डिजिटल डिस्पले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, पावर विंडो, पावर साइड मिरर, एसी, ABS, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

नई सुजुकी हसलर की लॉन्चिंग और कीमत
कंपनी ने ने तोक्यो मोटर शो में  सुजुकी की हसलर को पेश किया है, जिससे अभी तक इसके लॉन्चिंग की बात सामने नहीं आई है, जहां तक इसके कीमत की बात है तो कंपनी इसकी 6 से 7 लाख के बीच रखी जा सकती है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...