नई दिल्ली: देश केब बिग साइज एसयूवी के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर का पहले नाम आता है। लेकिन इसकी कीमत ज्यादा जिससे हर कोई खरीदने का प्लान नहीं कर पाता है। आप के लिए हम मार्केट में मौजूद टोयोटा फॉर्च्यूनर के को टक्कर देने वाली टाटा मोटर्स की कम कीमत वाली गाड़ी की डिटेल्स लाए है, जिस पर कंपनी ऑफर भी दे रही है।

दरअसल, यहाँ पर हम बात कर रहे हैं टाटा सफारी के बारे में, एसयूवी सेगमेंट में टाटा सफारी एक जाना पहचाना नाम है। जिसे मार्केट में ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है। कंपनी ने इसमें दमदार इंजन दिया है, जो माइलेज के मामले काफी फेमस कार गई है।

वही नई सफारी को कंपनी को पूरी तरह से बदल दिया है। जिससे सफारी में अब कंपनी ने सभी एडवांस्ड फीचर दे दिए हैं, खास बात ये है कि कई मामलों तो टोयोटा फॉर्च्यूनर को कहीं पीछे छोड़ देती है।

टाटा सफारी में ऐसा है दमदार इंजन
कंपनी ने टाटा सफारी को कंपनी ने 1956 सीसी का डीजल इंजन दिया है, जो 167.6 बीएचपी की पावर जनरेट करता है इस पावरफुल इंजन से माइलेज भी काफी बेहतर मिलता है, कंपनी का दावा है कि इसका 17 किलोमीटर तक का एवरेज देती है

ये रही  टाटा सफारी की कीमत और ऑफर

टाटा सफारी  के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो ये 15.85 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट 25.21 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में आ जाती है। वही खास बात ये है कि कंपनी ने सितंबर में सफारी पर 85 हजार रुपये की छूट भी दे रखी है। खबरों में बताया जा रहा कि ये छूट कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिल रहा है।

टाटा सफारी में ऐसे शानदार फीचर्स

टाटा सफारी में आपको फीचर्स भी शानदार मिलते है, जैसे की पैनारॉमिक सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा जैसे ढेरों फीचर्स  दिए गए है।

ऐसे ग्राहक जो नए मॉडल की सफारी को खरीदने का प्लन कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लें क्योंकि मार्केट में जल्द सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च होने जा रहा है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...