Sariya Ka Rate: घर बनाना हुआ आसान, सस्ता हो गया सरिया, देखे ताजा कीमत

By

Business Desk

Sariya Ka Rate: हर कोई अपने घर का सपना देखता है और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत भी करता है. लेकिन आज के समय में यह सबसे महंगे कामों में से एक है और अपने सपनों का घर तैयार करने के लिए काफी खर्च करना पड़ता है. यही कारण है कि लोग निर्माण सामग्री की कीमतें कम होने का इंतजार करते हैं, ताकि उनकी जेब से होने वाला खर्च कम हो सके. अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं तो घर बनवाने का यह सही और शानदार मौका है. दरअसल, घर बनाने में होने वाले खर्च का बड़ा हिस्सा सरिया पर खर्च होता है, जिसकी कीमत एक महीने में काफी गिर गई है.

भारी गिरावट

नए साल की शुरुआत में ही सरिया की कीमतें घटनी शुरू हो गई थीं और फरवरी में इसमें और भी बढ़ोतरी हो गई है. एक महीने के भीतर सरिया की कीमतों में भारी गिरावट आई है. पिछले साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2023 की तुलना में ये काफी कम रह गए हैं. गौरतलब है कि घर निर्माण में इस्तेमाल होने वाली निर्माण सामग्री में सीमेंट-ईंट-बालू के अलावा सरिया पर भारी खर्च होता है. इसकी कीमतों में बदलाव से निर्माण की लागत बढ़ या घट सकती है.

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

फिलहाल, घर बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले सरिया की कीमतें दिल्ली से मुंबई और कानपुर से गोवा तक कम हो गई हैं. आइए एक नजर डालते हैं प्रमुख शहरों में इनकी ताजा कीमतों पर…

TMT स्टील बार की कीमत (GST के बिना)

  • कानपुर में 45,300 रुपये प्रति टन
  • गाजियाबाद में 45,300 रुपये प्रति टन
  • रायपुर (छत्तीसगढ़) में 42,500 रुपये/टन
  • रायगढ़ में 42,200 रुपये/टन
  • मुजफ्फरनगर (यूपी) में 45,300 रुपये प्रति टन
  • भावनगर (गुजरात) में 47,400 रुपये प्रति टन
  • दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में 42,700 रुपये प्रति टन
  • इंदौर (मध्य प्रदेश) में 47,800 रुपये/टन
  • मुंबई 48,600 में 48,100 रुपये प्रति टन
  • जयपुर (राजस्थान) में 45,400 रुपये/टन
  • दिल्ली में 46,300 रुपये प्रति टन
  • गोवा में 47,800 रुपये प्रति टन
  • जालना (महाराष्ट्र) में 48,300 रुपये प्रति टन
  • चेन्नई में 47,300 रुपये प्रति टन

Also Read: Business Idea: ऑनलाइन शुरु करें ये बिजनेस, घर बैठे होगी तगड़ी इनकम, जानें पूरी डिटेल

Business Desk के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow