SSC CHSL New Notice : केंद्र सरकार आए दिन नई-नई भर्तियां निकलती रहती है. जिसमें एसएससी की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती निकलती रहती है.

इंतज़ार हुआ खत्म

एसएससी (SSC CHSL )और सीजीएल की भर्ती का इंतजार तो सभी युवा करते हैं और उनका सपना भी होता है कि वह सीएचएसएल या CGL लेवल क्लियर कर ले.

केंद्र सरकार की युवाओं को बड़ी सौगात

SSC CHSL की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. केंद्र सरकार निधि युवाओं को इस भर्ती की बड़ी सौगात.

SSC CHSL के निर्देश का नोटिफिकेशन जारी

एसएससी SSC CHSL की वैकेंसी को निकालने के लिए सरकार ने एक अहम नोटिस जारी किया है. इस नोटिस की पूरी जानकारी के लिए अंत तक जरूर पढ़ें.

SSC CHSL 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

SSC की तरफ से CHSL की भर्ती को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें हायर स्कूल लेवल यानी कि 12 वी पास युवाओं के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

2 april को हो सकता है नया नोटिस जारी 

एसएससी CHSL के फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन 2 अप्रैल 2024 को निकालने का निर्देश दिया है.

Tier 1 के लिए होगी परीक्षा

यदि आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल लेवल 12वीं पास युवाओं के लिए होता है. इसे केवल 12वीं पास ही अप्लाई कर सकते हैं. अब  SSC CHSL का tier 1 का एग्जाम इस साल के लिए अप्रैल में फॉर्म भरने के कुछ समय बाद लिया जाएगा.

नोटिफिकेशन में होंगे बदलाव

एसएससी ने अपने नोटिफिकेशन में कितनी भर्तियां निकालने वाली हैं उसके बारे में जानकारी दी है एवं ऑप्शन कम प्रीफ्रेंस का ऑप्शन भी युवाओं को दिया है. 9 मई 2024 को जो नोटिफिकेशन जारी होगा उसने भी कुछ बदलाव SSC करने वाला है .

 Official website for SSC CHSL 

यदि आप इस Notice से संबंधित कोई भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप SSC CHSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in है.

Vishu Sharma is an experienced journalist who has been in the media industry for approximately 3 years. She began her career at News BBN Channel and has since worked for various other media channels. However,...