सिर्फ 999 में बुक कर खरीदें Joy e-Bike, अलग लुक में देती है इतना ज्यादा रेंज

Joy e-bike: देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में Joy e-bike कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर को सेल किया है और ऐसा करके कंपनी ने बाजार में एक अलग ही स्थान हासिल कर लिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेल किया है। कंपनी की वडोदरा के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 1 लाखवीं Mihos यूनिट बिकी हैं।

कंपनी की पोर्टफोलियो

कंपनी ने साल 2016 में इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च करके अपनी इस जर्नी को शुरू किया था। Wardwizard कंपनी BSE पर लिस्ट होने वाली पहली ईवी कंपनी है। साल 2018 में Butterfly नाम से कंपनी ने अपनी पहली लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। अभी कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 10 मॉडल्स हैं। कंपनी की माने तो अभी देशभर में 750 से अधिक टचपॉइन्ट का नेटवर्क है।

स्कूटर्स पर मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर्स

कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा वाहन को सेल करने की उपलब्धि हासिल कर ली है। वहीं ऐसा करने के बाद अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पर आकर्षक ऑफर भी दिया है। अगर आप अभी Joy e-bike के वाहन खरीदते हैं तो आपको स्पेशल बेनिफिट्स और फ्री इंश्योरेंस का लाभ मिल जाता है। इन ऑफर्स का लाभ देशभर के जॉय ई-बाइक डीलरशिप पर 31 मार्च, 2024 तक के लिए उपलब्ध कराया गया है।

कंपनी ने हासिल किया माइलस्टोन

Wardwizard के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर यतिन गुप्ते ने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद अपने ग्राहकों और स्टेकहोल्डर के प्रति दिल से आभार जताया है। आपको बता दें इस मौके पर कंपनी ने अपनी पहला हाइड्रोजन-पावर्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का कॉन्सेप्ट उतारा है।

वहीं कंपनी ने ‘Joy e-rik’ ब्रैंड नेम के तहत आने वाले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को प्रदर्शित भी किया है। कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बाजार में काफी पसंद की जाती है। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो एक बार कंपनी कर वाहन देख सकते हैं।