Vande Bharat Express: राम मंदिर जाने के लिए नहीं होगी कोई दिक्कत, इस शहर को मिली दो नई वंदे भारत ट्रेन

Sanjay
Vande Bharat, Vande Bharat Express, Ahmedabad-Mumbai route, PM Modi, railway infrastructure, Indian transportation, Vande Bharat schedule, train timings, passenger trains, railway network expansion, India's growth story, commuter benefits, modernization, efficiency, sustainable development, inclusive growth, travel time, comfort features, safety features, technology integration, economic growth, connectivity, Prime Minister Narendra Modi, Vande Bharat trains, Vande Bharat inauguration, railway connectivity, Vande Bharat expansion, Vande Bharat routes, Vande Bharat extensions, transportation sector, Vande Bharat journey, India's progress.

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पटना-लखनऊ और रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाई। अयोध्या के रास्ते लखनऊ जा रही पटना-लखनऊ वंदे भारत का कैंट स्टेशन पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और मेयर अशोक तिवारी ने स्वागत किया।

- Advertisement -

इस दौरान प्रधानमंत्री ने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत वाराणसी सिटी, सारनाथ और बनारस स्टेशनों पर स्टॉल और सिटी और कैंट में कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया. पूर्वोत्तर रेलवे का पहला जनऔषधि केंद्र बनारस स्टेशन पर खुला। यहां यात्रियों को सस्ती दरों पर दवाएं मिलेंगी। उधर, उत्तर रेलवे के व्यासनगर स्टेशन पर गुड्स शेड का उद्घाटन किया गया।

कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि दोनों नई वंदे भारत ट्रेनों का नियमित संचालन 18 मार्च से शुरू होगा। दोनों ट्रेनों में आठ-आठ कोच हैं। 18 मार्च से पहले टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। इस दौरान एडीएम लालजी चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन मिश्रा, जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर ओएसओपी स्टॉल और जनऔषधि केंद्र के उद्घाटन के दौरान समारोह में अजगरा विधायक त्रिभुवन राम, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

स्टेशन निदेशक के मुताबिक ट्रेन संख्या 22345/46 पटना-लखनऊ वंदे भारत अयोध्या के लिए अच्छी ट्रेन है। सुबह कैंट से अयोध्या जाएंगे और दर्शन-पूजन के बाद रात तक उसी ट्रेन से लौट आएंगे। सुबह 9.20 बजे वंदे भारत से अयोध्या के लिए कैंट स्टेशन पर चढ़ें और दोपहर 12.20 बजे अयोध्या उतरें। वहीं, शाम 5.15 बजे अयोध्या स्टेशन से वंदे भारत में चढ़ें और रात 8 बजे कैंट स्टेशन पर उतरें। परिवहन के लिए अयोध्या सबसे अच्छी ट्रेन है। आने वाले समय में इस ट्रेन पर काफी दबाव रहेगा.

- Advertisement -

रांची वंदे भारत से सारनाथ-गया आना-जाना आसान

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ और गया के बीच तीर्थयात्रियों समेत पर्यटकों को काफी फायदा होगा. तीन घंटे से भी कम समय में तय कर सकेंगे सफर. ट्रेन संख्या 20887/88 रांची-वाराणसी वंदे भारत सुबह 10 बजे गया स्टेशन से खुलेगी, पीडीडीयू नगर होते हुए दोपहर एक बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह कैंट से शाम 4.05 बजे खुलेगी और 6.45 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.

- Advertisement -

Latest News

Share This Article