Tata Nexon XM Plus S: अगर आप भी एक ऐसी किफायती SUV गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं जिससे आपको काफी शानदार माइलेज मिले। तो ऐसे में आपको एक बार Tata Nexon गाड़ी के XM Plus S वेरिएंट का रुख कर लेना चाहिए। इस गाड़ी से आपको काफी शानदार 17.33 Kmpl का तो माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ इसमें आने वाले 1199 cc इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह गाड़ी अभी आपको एक शानदार डील के अंतर्गत मात्र ₹4 लाख में मिल रही है जबकि इसकी वास्तविक कीमत इस दाम से काफी ज्यादा है। आईए जानते हैं गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको इतने कम दाम पर खरीदने का पूरा तरीका।

Tata Nexon गाड़ी के XM Plus S वेरिएंट में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम Tata Nexon गाड़ी के XM Plus S वेरिएंट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 1199 cc का 3 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 118.35 bhp की अधिकतम पावर तथा 170 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेटर करता है। यह एक 5 सीटर SUV गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

बात करें यदि इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 17.33 Kmpl का ARAI क्लेम माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ आप इस गाड़ी में इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार 44 लीटर तक पेट्रोल भरवा सकते हैं। इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा दिया गया है जो 209 MM का है। बात करें यदि गाड़ी में आने वाले कंफर्ट और कन्वीनियंस के फीचर्स के तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, पावर विंडो, रियर सीट हेडरेस्ट, कुल तीन ड्राइविंग मोड्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स के साथ फॉलो मी होम हेडलैंप्स का भी फीचर देखने के लिए मिल जाता है।

 

Tata Nexon गाड़ी के XM Plus S वेरिएंट को मात्र 4 लाख में लाएं घर

आपकी जानकारी के लिए बताइए Tata Nexon गाड़ी के XM Plus S वेरिएंट को अभी कंपनी की तरफ से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है और अभी इसका प्रोडक्शन नहीं हो रहा है। लेकिन यदि हम इस गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वह तकरीबन 9.95 लाख़ रूपए थी। लेकिन यही गाड़ी अभी आपको कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र ₹4 लाख़ में मिल जाएगी।

दरअसल यह एक सेकंड हैंड SUV कार है। इस वजह से यह इतने कम दाम पर मिल रही है। लेकिन अभी इसी आपको काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देखने के लिए मिलेगी। इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक इस गाड़ी को 42,318 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। इसके प्रथम ओनर ने इस गाड़ी के संपूर्ण जानकारी कारदेखो की वेबसाइट पर साझा की है। आप वहां जाकर इसका संपूर्ण विवरण तो प्राप्त कर ही सकते हैं। साथ ही इस गाड़ी को खरीदने के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करा कर सीधा सेलर से भी संपर्क कर सकते हैं।

Vikram Singh is a skilled content writer with a passion for crafting engaging and informative articles. He boasts 3 years of experience in the industry, tackling a diverse range of topics including personal...