अब इंटरनेट के साथ ही अपडेट हो जाएगा Ather का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 6 अप्रैल को कंपनी करेगी ये बड़े ऐलान !

Vikram Singh

भारत की मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ather Energy 6 अप्रैल को अपना कम्युनिटी डे का उत्सव मनाने जा रही है। इस मौके पर वह अपने नए फ्लैगशिप स्कूटर “Rizta” को तो लॉन्च करेगी ही। साथ ही कंपनी Stack 6 OTA अपडेट भी लाएगी। इस अपडेट में कई बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे इसी के साथ कंपनी अपना नया हेलो हेलमेट भी लॉन्च करेगी। यह एक स्मार्ट हेलमेट होगा जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए कॉल और म्यूजिक की सुविधा देखने के लिए मिल जाएगी। आइए जानते हैं 6 अप्रैल को कंपनी कौन से बड़े ऐलान करने वाली है।

- Advertisement -

OTA अपडेट में क्या होगा खास

कंपनी के नए Stack 6 OTA अपडेट में इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑन स्क्रीन टेस्टिंग की सुविधा देखने के लिए मिल जाएगी। इस चीज को लेकर कंपनी के CEO तरुण मेहता ने भी खुलासा किया था। इसके अलावा कंपनी अपना एक नया Ather मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर सकती है। इस ऐप के जरिए राइडर्स को काफी ज्यादा सुविधा देखने के लिए मिलेगी जिसमें राइडर्स अपनी राइड को आसानी से शेड्यूल कर पाएंगे। इसके अलावा यदि स्कूटर में कोई समस्या आती है तो उन्हें सड़क किनारे ज्यादा समय फंसना नहीं पड़ेगा।

इस अपडेट में आपको म्यूजिक प्ले करने का भी सिस्टम देखने के लिए मिलेगा। हालांकि कंपनी इसमें स्पीकर को इंटीग्रेटेड नहीं करने वाली है इसकी बजाय कंपनी अपना नया “हेलो स्मार्ट हेलमेट” पेश करेगी। इस हेलमेट की सहायता से आप आसानी से हेलमेट के अंदर ही म्यूजिक सुनने में सक्षम होंगे। इसके अलावा यदि किसी का मैसेज या कॉल आता है तो उसका भी अलर्ट आपको हेलमेट के अंदर ही मिल जाएगा।

- Advertisement -

हालांकि ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हेलमेट केवल Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर से ही कंपैटिबल होगा। इसके अलावा 6 अप्रैल को ही कंपनी एक नई एसेसरी टायर इन्फ्लेटर भी लॉन्च कर सकती है। इस टायर इन्फ्लेटर से आप स्कूटर के पहियों में हवा तो भरने में सक्षम होंगे ही साथ ही यह टॉर्च और किसी पावर बैंक का भी काम करेगा।

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर भी होगा लॉन्च

इसी कड़ी में 6 अप्रैल को ही कंपनी अपना नया Ather Rizta स्कूटर भी लॉन्च करेगी। हालांकि अभी इस स्कूटर में क्या फीचर्स मिलेंगे इस बात का पूर्ण रूप से खुलासा नहीं हुआ है फिर भी ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आपको 150 KM से ऊपर की रेंज देखने के लिए मिल सकती है। वही बात करें यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनुमानित कीमत की तो वह 1.15 से 1.45 लाख़ रुपए तक होने वाली है।

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest News

Share This Article