Top 9 Equity Mutual Funds जिन्होंने बीते 6 महीने में दिया 61% तक जबरदस्त रिटर्न 

By

Yogesh Yadav

Mutual Fund Investment : म्यूचुअल फंड्स में यदि आप भी निवेश करना पसंद करते हो तो यहां हमने आपको Top 9 Equity Mutual Funds के बारे में बताया है जिन्होने बीते 6 महीने में अपने निवेशकों को 61% तक जबरदस्त रिटर्न दिया है। 

क्वॉन्ट वैल्यू फंड 

  • बीते 6 महीने में इस फंड ने अपने निवेशकों को 61.32% रिटर्न दिया है।

क्वॉन्ट लार्ज कैप एंड मिडकैप फंड

  • इस फंड की तरफ से पिछले 6 महीने मे निवेशकों को 44.38 फीसदी रिटर्न मिला है।

इन्वेसको इंडिया फोकस्ड फंड

  • पिछले 6 महीने की अवधि में यह फंड 44.28 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा है।

क्वॉन्ट फ्लेक्सी कैप फंड

  • यह फंड अपने निवेशकों को बीते 6 महीने में 44.13% रिटर्न दे चुका है।

क्वॉन्ट स्मॉल कैप फंड 

  • 6 महीने की अवधि में यह फंड 43.61% रिटर्न अपने निवेशकों को देने में कामयाब रहा है।

क्वॉन्ट मिड कैप फंड 

  • वही इस फंड ने 6 महीने के अंतराल में 42.21% रिटर्न दिया है।

क्वॉन्ट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड

  • इस फंड के द्वारा निवेशकों को 41.12% रिटर्न मिला है। 

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड 

  • यह फंड अपने निवेशकों को 6 महीने की अवधि में 41.48% रिटर्न दे चुका है।

आईटीआई मिड कैप फंड 

  • इस फंड की तरफ से निवेशकों को 40.70% रिटर्न मिला है।

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow