T20 World Cup Prize Money: टी-20 वर्ल्ड विजेता टीम पर होगी धन वर्षा, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये कि गिनते-गिनते थक जाएंगे

T20 World Cup Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 15 सदस्यीय टीमों का भी ऐलान कर दिया है। काफी दिनों बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में दुनियाभर की 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसका पहला मुकाबला 2 जून से खेला जाएगा।

यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे जीतने के लिए हर किसी की इच्छा होती है। जब वर्ल्ड कप के दिन करीब हो तो सबके मन में यह सवाल आना लाजमी है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलता है। शायद ही ऐसा बहुत कम लोग जानते होंगे, लेकिन हम आपको यह सब बताने जा रहे हैं, जिससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा।

वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी रकम

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में विजेता रही टीम को कितनी राशि मिलेगी, यह सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा। यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीतने पर खूब धनवर्षा होगी। टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों कुल 5.6 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार, करीब 46.77 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

इसमें सबसे अधिक टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यानी 13.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। टूर्नामेंट के फाइनल में उप विजेता रही टीम को 6.68 करोड़ रुयपे वितरित किए जाएंगे। इतना ही नहीं सेमीफाइल में हारने वाली टीम को भी 3.32 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी। इसके अलावा सुपर-12 से बाहर होने वाली टीमों कभी करोड़ों रुपये दिए जाएंगे।

5 जून को भारत का मुकाबला

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेला जाना है। इसके बाद भारत का दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है, जिसकी अभी से चर्चा हो रही है। इस बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। 29 जून को खिताबी जंग होनी है, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।