धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2024 Maruti Swift, कीमत मात्र ₹6.49 लाख से शुरू

Manoj Kumar
Maruti Swift

दोस्तों मारुती की कार इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है , गांव हो या सहर इस कार की डिमाडं काफी ज्यादा है , इसी डिमांड को देखते हुवे मारुति सुजुकी ने आखिरकार भारत में चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये कार नए पेट्रोल इंजन के साथ-साथ ढेर सारे अपडेट्स के साथ आई है. आइये जानते है इस कार के बारे में

- Advertisement -

डिजाइन  

दोस्तों डिजाइन की बात करें तो, इस धांसू 2024 स्विफ्ट में नए फ्रंट और रियर बंपर, एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल, एलईडी फॉग लैंप्स, 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और नई एलईडी टेललाइट्स मिलती हैं. इसके अलावा दोस्तों आपको इसमें दो नए रंग भी देखने मिलते हैं,

जिनका नाम लस्टर ब्लू और नोवेल ऑरेंज है. इसके अलावा सिजलिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे पुराने रंग भी लिए जा सकते हैं. इतना ही नहीं, चुनने के लिए तीन डुअल-टोन कलर्स भी हैं – लस्टर ब्लू के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ और पर्ल आर्कटिक व्हाइट के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ.

- Advertisement -

इंटीरियर

दोस्तों इस धांसू कार में आपको इंटीरियर पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट और सैटिन मैट सिल्वर इंसर्ट्स के साथ नए डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए असिमिट्रिक डायल, नौ इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल देखने को मिलता है. इसके साथ ही,

आपको वायरलेस चार्जर, वायरलेस फोन मिररिंग, सुजुकी कनेक्ट, रियर एसी वेंट्स, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, कीलेस एंट्री, छह एयरबैग, ईएसपी, ब्रेक असिस्ट, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है.

- Advertisement -

इंजन 

2024 स्विफ्ट के इंजन की बात करें तो, इसमें नया 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर वाला Z सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्प केवल छह-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक एएमटी यूनिट तक सीमित हैं. ग्राहक पांच वेरिएंट्स में से चुन सकते हैं, जिनमें LXi, VXi, VXi(O), ZXi और ZXi+ शामिल हैं.

कीमत

दोस्तों अब बात करते है कीमत की इस कार की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जी हाँ दोस्तों अगर आप ये कार खरीदने की इच्छा रखते है तो अपने नजदीकी मारुती शो रूम से ले सकते है

 

- Advertisement -

Latest News

Share This Article