TVS Apache: देश के एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में बजाज से लेकर टीवीएस तक की बाइक्स आती है। टीवीएस मोटर्स की अपाचे (TVS Apache) बाइक को इस सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है। इस बाइक को कंपनी ने एग्रेसिव स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन किया है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया है। इस बाइक में आपको बेहतर परफॉरमेंस के साथ ही काफी तेज रफ्तार मिलता है।

TVS Apache RTR 160 इंजन डिटेल्स

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160) कंपनी की लोकप्रिय एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है। इसमें 159.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 16.04Ps का अधिकतम पावर और 13.85Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की है। इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगा है। जिसके साथ कंपनी ने सिंगल चैनल ABS दोय है। इस बाइक का रनिंग कॉस्ट भी कम है। क्योंकि इसमें आपको 47kmpl तक का माईलेज मिलता है।

TVS Apache RTR 160 कीमत डिटेल्स

कंपनी की बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160) बाजार में 1.20 लाख रुपये से 1.27 लाख रुपये में आती है। हालांकि आप अगर चाहें तो इससे कम कीमत पर इसके सेकेंड हैंड मॉडल को खरीद सकते हैं। जिसे पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Olx वेबसाइट पर Apache

Olx वेबसाइट पर 2012 मॉडल टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160) बाइक लिस्ट की गई है। यह ब्लैक कलर में है और 5,02,583 किलोमीटर तक चलाई गई है। इस बाइक को आप यहाँ से मात्र 27,000 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।

2016 मॉडल टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160) बाइक Olx वेबसाइट पर मिल रही है। इस रेड कलर की बाइक को 23,000 किलोमीटर तक चलाया गया है और इसके ओनर ने इसे मेन्टेन करके रखा है। आप इस बाइक को 41,500 रुपये में अपना बना सकते हैं।

राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है।...