नई दिल्ली:Rule Change From 1st June. मई के महीने में खत्म होने के कुछ ही रह गए है, जिससे नए महीने जून में ऐसे कई नियम, जरुरी काम, सरकारी अपडेट होने वाले है, जो आम लोगों के जिदगी पर सीधा असर डालने वाले है, जिससे आप के लिए यहां पर कुछ जरुरी अपडेट की जानकारी लाए है, जो 1 जून से बदलने वाले है।

मई का महीना खत्म होने तीन दिन का समय बाकी है और उसके बाद पहली तारीख से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st June) देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं। तो चलिए यहां पर इनके बारे में जानते है।

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

जून में बदलावों होने वाले नियमों से एक चौथा आपके ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा हुआ है, जिससे अब खबर हैं कि 1 जून 2024 से प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे, अभी तक ये टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ से जारी सरकारी सेंटर में ही होते थे। ऐसे में आप यहां पर भी अपने डीएल के लिए ड्राइविंग टेस्ट कर सकते हैं।

ऐसे लगेगा 25000 रुपये का जुर्माना

तो वही एक जून से अहम अपडेट में 18 साल से कम उम्र का नाबालिग गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है, तो फिर उस पर 25000 रुपये का जुर्माना तो लगेगा ही, तो इसमें और नियम में 25 साल तक लाइसेंस भी इश्यू नहीं किया जाएगा।

अपडेट होगीं एलपीजी सिलेंडर

ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं, जिससे लोगों को ये कीमत बढ़ने का झटका 1 जून 2024 को लग सकता है, एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) अपडेट होने के आसार है।

SBI क्रेडिट कार्ड

अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हैं तो 1 जून 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) का नियम बदलने जा रहा है, जिससे एसबीआई  कार्ड (SBI Card) ने दी जानकारी के अनुसार जून 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे, जिससे ग्राहकों पर इसका असर होने वाला है।

छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने...