Top 3 108MP camera phones: 108MP कैमरा के साथ ये है 3 धांसू फोन, कीमत ₹9,999 से शुरु, देखें फीचर्स

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Top 3 108MP camera phones.स्मार्टफोन लोगों के लिए अब ऐसा डिवाइस बन गया है, जो मैसेजिंग या फिर फोन करने के लिए ही नहीं बल्कि कई काम किए जाते है। इसमें नई तकनीक के आने से अब डीएसएलआर जैसा कैमरा मिलने लगा है। तो वही ग्राहक अपने जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन की खरीदारी करना चाहते हैं, जिससे इस सोशल मिडिया के दौर में अपने आप को आगे बढ़ा पाए, जिससे रील, विडियों के माध्यम से कटेंट बना पाए।

अगर आप भी इन दिनों 108 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो यहां पर जबरदस्त जानकारी लाए हैं। यहां पर डीएसएलआर जैसे कैमरे खासियत वाली स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे है, जिसका बजट भी ₹10000 से कम है। यहां पर कुछ कंपनियों के इस बजट रेंज में आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लाए हैं। जो आपके लिए खास हो सकती है।

Also Read: Insect Killer: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े करते हैं नींद हराम? घर में लगाएं ये डिवाइस, हो जाएंगे गायब!

Realme C53 कीमत ₹9,999

रियलमी C53 फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹9,999 है। 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। जिसमें LED touch screen भी मिलता है, तो वही यह स्मार्टफोन एक मिनी-कैप्सूल डिस्प्ले फीचर के साथ आता है, कंपनी ने पहली बार Realme C55 के साथ पेश किया, तो प्रोसेसर की बात करे तो इस में UniSoC T612 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज और माली G57 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह Android 13 पर आधारित Realme UI T Edition पर काम करता है।

Realme C53 कैमरा और बैटरी की बात करें तो इस डिवाइस में Realme C53 में 108MP रियर कैमरा है। जो कम बजट में काफी अच्छा डिवाइस लोगों के लिए बन जाता है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट शूटर भी मिलता है।5000mAh बैटरी यूनिट है , जो USB टाइप-C पोर्ट पर 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Also Read: लूट लो.. 10 हजार रुपये की खरीद में मिल रहे 5G फोन्स, Amazon के सुपरस्टोर ने मचाया धमाल

itel S24 कीमत 9999 रुपये

10,000 रुपए के बजट में आने वाले फोन में itel S24 है, जो आप को 9999 रुपये मिलता है, जिसे फोन को एमेजॉन पर बेचा जा रहा है। फोन में मिलने वाली अहम खासियत की बात करें तो 6.6 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 1612 x 720 पिक्‍सल और ब्राइटनैस 480 निट्स है। जिसमें मीडियाटेक का हीलियो जी91 प्रोसेसर लगाया गया है।

इस फोन के गजब के फीचर्स में इसका कैमरा। फोन में 108MP का सैमसंग HM6 ISOCELL सेंसर है। साथ में 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर दिया गया है। एलईडी फ्लैश की भी सुविधा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है।

फोन में 8 जीबी रैम दी गई है, जिसे 8 जीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है। इंटरनल स्‍टोरेज 128 जीबी है। itel S24 में 5000mAh की बैटरी है। यह 18W टाइप-सी क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर आईटेल के OS 13.5 की लेयर है।

Also Read: 9 जुलाई को 100W के साथ महंगे फोन्स की बैंड बजाने आ रहा Realme का बवाल मचा देने वाला फोन!

Redmi नोट 11S कीमत 12,990 रुपए

अगर आप 108 MP कैमरा वाले फोन के लिए थोड़ा सा ज्यादा बजट हैं, आप के लिए Redmi नोट 11S जिसकी कीमत 12,990 रुपए है, जिसमें अहम खासियत की बात करें बैक में 108 MP क्वाड रियर कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो और पोर्ट्रेट लेंस के मिलता है, तो वही इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा है।

फोन के डिस्प्ले में 90Hz FHD+ (1080×2400) AMOLED डिस्प्ले जो 16.33 सेंटीमीटर (6.43 इंच) में है, जिसका; 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है, इसें MediaTek Helio G96 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है,जो 2.05GHz तक स्पीमड देता है। जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

इसमें 5000 mAh बड़ी बैटरी और 33W प्रो फास्ट चार्जर मिलता है। मेमोरी, स्टोरेज की बात करें तो 6GB RAM | 64GB UFS 2.2 स्टोरेज एक्सपैंडेबल 512GB तक डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट के साथ मिलता है।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow