Poco ने लॉन्च किया 108MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली Poco M6 launched: पोको ने अपने नए स्मार्टफोन को ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसमें पोको के Poco M6 के सारे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा हो गया है। कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट में पोको एम6 के दो वेरिएंट की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। चलिए Poco M6 के प्राइस और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Poco M6 के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन

बता दें Poco M6 स्मार्टफोन में 6.79 आईपीएस एलसीडी दी गई है। एचडीप्लस रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसकी डिस्प्ले पर एक पंच होल डिस्प्ले दी गई है। वहीं सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Poco M6 स्मार्टफोन में रियर पर ग्लास बैक पैनल दिया गया है। जिससे फोन प्रीमियम दिखता है। हैंडसेट में 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 2 एमी का मैक्रो सेंसर वाला डुअल कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी 91 अल्ट्रा दिया गया है।

पोको के इस नए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड14 पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 256जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। इस फोन में 6जीबी व 8 जीबी तक की रैम ऑप्शन दिया गया है।

लेटेस्ट पोको के स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। ये फोन डुअल सिम, 4जी वोल्टी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस का वजन 205 ग्राम है।

Poco M6 की कीमत

पोको एम6 में 6 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरिएंट को 129 डॉलर और 8जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 149 डॉल में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, सिल्वर और पर्पल कलर में पेश किया जा सकता है।