Tata Altroz है एक ऐसी कार जिसकी सेफ्टी और लुक दोनों शानदार, अभी खरीदा तो लगेंगे आधे पैसे

Tata Altroz: टाटा मोटर्स (Tata Motors) वाहन बाजार में अपना दबदबा कायम रखने के लिए लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। आपको बाजार में कंपनी इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में कई कारें देखने को मिल जाएगी। अगर बात टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) की करें तो यह कंपनी की प्रीमियम सेगमेंट हैचबैक है। जिसे अपने स्पोर्टी और अग्रेसिव डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है।

Tata Altroz इंजन

टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) कंपनी की दमदार हैचबैक है। जिसमें 1497cc का इंजन लगा हुआ है। इसका इंजन 6000आरपीएम पर 86.83bhp का अधिकतम पावर और 3250आरपीएम पर 115Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। यह 5-सीटर कार है। जिसमें 345 लीटर का बूट स्पेस और 165 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। इसमें 19.33kmpl का ARAI द्वारा सर्टिफाइड माईलेज ऑफर किया गया है।

Tata Altroz कीमत

अगर आपकी योजना टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) कार को खरीदने की है। तो जान लीजिए कि इस कार को बाजार से खरीदने के लिए आपको 6.65 लाख रुपये से 11.35 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। हालांकि इसे इससे कम कीमत पर भी लिया जा सकता है। आपको बता दें कि सेकेंड हैंड गाड़ियों का ऑनलाइन व्यपार करने वाली वेबसाइट इस कार पर काफी आकर्षक डील ऑफर कर रही हैं। इस रिपोर्ट में आपको हम इस कार पर उपलब्ध कराए गए कुछ बेहतरीन डील के बारे में बताएंगे।

सेकेंड हैंड Tata Altroz पर ऑफर

आपको अगर कम बजट में टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) कार चाहिए तो आप एकबार Carwale वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। यहाँ पर इस कार के 2020 मॉडल की बिक्री हो रही है। इस कार में पेट्रोल इंजन लगा है और इसे 15,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। इस ब्लैक कलर की कार को आप सहारनपुर से 5.3 लाख रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। आपको यहाँ पर अल्ट्रोज कार के कई अन्य सेकेंड हैंड मॉडल भी सेल होते दिख जाएंगे।