यूपी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस अफसरों में किया फेरबदल, जानिए किसे कहां मिली तैनाती?

Avatar photo

By

Vipin Kumar

नई दिल्लीः लोकसभआ चुनाव बाद यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े अफसरों के तबादले कर दिए हैं। योगी सरकार ने पुलिस विभाग के 16 अधिकारियों में फेरबदल किया। इसमें लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं। लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें बतौर अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन तैनाती दी गई है।

प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को बरेली का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। किन 16 अफसरों के फेरबदल हुए हैं, यह आप नीचे आर्टिकल में विस्तार से जान सकते हैं, जिससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा।

जानिए कहां किसी मिली तैनाती

तरुण गाबा को पुलिस कमिश्नर प्रयोगराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ में तैनाती दी गई है। विद्यासागर मिश्रा को पुलिस अधीक्षक रामपुर में तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशकर अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तबादला कर दिया गया है।

बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह को अब साइबर क्राइम विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं, राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज बनाया बनाया गया है। यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा के रूप में तैनाती मिली है। इसके साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी को रेलवे विभाग में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर ट्रांसफर कर दिया गया है।

आईपीएस रघुवीर लाल को सौंपा अतिरिक्त प्रभार

आईपीएस रघुवीर लाल को अपर पुलिस महानिदेश, सुरक्षा के साथ विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त प्रभारी सौंप दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक सत्यनारायण को सीबीसीआईडी से हटाकर यातायात एवं सड़क सुरक्षा विभाग में तैनाती दी गई है। वहीं, आईपीएसबीडी पाल्सन को यातायात एवं सड़क सुरक्षा से तबादला कर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण की कमान दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार कुछ अधिकारियों के तबादले कर सकती है। इससे पहले भी सरकार ने काफी दिनों से एक ही जिले और मंडल में तैनात अधिकारियों में फेरबदल किया था। योगी सरकार काफी सख्त फैसले ले रही है।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow