सिर्फ 42 हजार में Yamaha FZ V 2.0 ले जाये घर , धांसू फीचर्स के साथ जानें डिटेल्स

Manoj Kumar

अगर आपके पास बजट कम है तो दोस्तों अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं , क्यो की अब आप सस्ते में बाइक ले सकते है । जी हाँ ऑनलाइन मार्केट में बेहद सस्ते में बाइक मिल रहा है, जी हाँ दोस्तों अब आप सस्ते में Yamaha FZ V 2.0 ले सकते है, आइये जानते है इस बाइक के बारे में डिटेल्स से

- Advertisement -

 

आकर्षक डिजाइन और बढ़िया फीचर्स 

2015 Yamaha FZ V 2.0 को सबसे पहले तो इसके लुक्स के लिए पसंद किया गया था. कंपनी ने FZ की पुरानी डिज़ाइन को काफी हद तक बदला था और इसे एक ज्यादा शार्प और स्पोर्टी लुक दिया था. हेडलाइट को नया डिजाइन मिला था, वहीं टेललाइट भी पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गई थी.

- Advertisement -

फ्यूल टैंक को नया डिजाइन दिया गया था और सीट को भी स्प्लिट डिजाइन में पेश किया गया था, जो राइडिंग के दौरान कंफर्टेबल होता था. नया ग्रैब रेल और टायर हगर भी इस बाइक के लुक को और बेहतर बनाते थे.

- Advertisement -

फीचर्स की बात करें तो FZ V 2.0 में कुछ खास तो नहीं थे, लेकिन जरूरी फीचर्स जरूर मौजूद थे. इसमें आपको मिल जाता था एक मल्टी-फंक्शन इंस्ट्रूमेंट पैनल, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी मिलती थी. इस बाइक में कंपनी ने एक ईको इंडिकेटर भी दिया था, जो बताता था कि आप कितनी इको-फ्रेंडली राइडिंग कर रहे हैं.

एयर-कूल्ड इंजन और परफॉर्मेंस 

2015 Yamaha FZ V 2.0 में कंपनी ने 149cc का, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया था. ये इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता था, जो इसे ज्यादा माइलेज और बेहतर परफॉर्मेंस देता था. ये इंजन 8000 rpm पर 12.9 bhp की पावर और 6000 rpm पर 12.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता था. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दिया गया था.

अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो राइडिंग के दौरान स्मूथ रहती थी और ट्रैफिक में निकलने के लिए भी ये काफी अच्छा विकल्प थी. इसकी टॉप स्पीड करीब 110 किमी प्रति घंटा के आसपास थी.

माइलेज और कीमत 

2015 Yamaha FZ V 2. 0 के लिए कंपनी ने करीब 60 kmpl का माइलेज का दावा किया था. दोस्तों सिर्फ 42 हजार में Yamaha FZ V 2.0 मिल रहा है , जी हाँ हम बात कर रहे है Olx की इस वेबसाइट में ये बाइक मात्र 42 में लिस्ट है और 2015 की मॉडल है, बाइक की कंडीशन भी जबरदस्त है अरु बाइक अभी तक मात्र – 2,0000 km तक चली है , अगर आप इसको खरीदने की सोच रहे है तो Olx में जाके ओनर से बात करके ले सकते है

- Advertisement -

Latest News

Share This Article