Honda City Zx मात्र 1.55 लाख में ले जाये घर जबरदस्त कंडीशन वाला

Manoj Kumar

Honda City Zx एक धांसू कार है , जी हाँ दोस्तों अगर आप इस धांसू कार को खरीदने की सोच रहे है लेकिन बजट कम है तो आप इस बाइक को ऑनलाइन मार्केट से ले सकते है वो भी बाइक की कीमत में , जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है सेकंड हैंड कार की आइये जानते है कैसे ले और कहाँ मिलेगा

- Advertisement -

 

दमदार परफॉर्मेंस और माइलेज  

2008 की Honda City ZX 1.5L i-VTEC इंजन के साथ आती है, जो 103bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये आंकड़े सुनने में भले ही कम लगें, लेकिन सिटी ड्राइविंग और हाईवे पर भी ये इंजन आपको रफ्तार का भरपूर मजा देगा. खासतौर पर VTEC टेक्नॉलजी शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ ईंधन दक्षता में भी मदद करती है. ARAI के अनुसार, इस कार का माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन में 17.7  kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.4 kmpl  है.

- Advertisement -

कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट ड्राइविंग

Honda City हमेशा से ही अपनी बेहतरीन राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है. 2008 वाला मॉडल भी इस मामले में पीछे नहीं है. इसका सस्पेंशन गड्ढों और धक्कों को आसानी से सोख लेता है, जिससे लंबी यात्राओं पर भी आपको आराम मिलता है. साथ ही, इसकी स्टीयरिंग काफी रिस्पॉन्सिव है, जिससे आपको गाड़ी पर पूरा कंट्रोल रहता है.

- Advertisement -

फीचर्स 

2008 की City ZX किसी धांसू फीचर लिस्ट वाली कार न हो, लेकिन इसमें वो सारी चीजें मौजूद हैं जो एक कम्फर्टेबल और सेफ ड्राइविंग के लिए होती हैं. इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), और एयरबैग्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, टॉप मॉडल में एसी, अलॉय व्हील्स और म्यूजिक सिस्टम भी मिल जाता है.

कीमत

अब बात करते है कीमत की जी हाँ दोस्तों अगर आप इस कार को लेना चाहते है तो Olx में जाके ले सकते है कार लिस्ट है और कार की कीमत मात्र 1.55 लाख रखा गया है , कार की कंडीशन भी जबरदस्त है , अगर आप खरीदना चाहते है तो Olx में जाके ओनर से बात करके ले सकते है

 

- Advertisement -

Latest News

Share This Article