काम की बात: जुलाई महीने में 10 से ज्यादा दिनों तक बैंक रहेगें बंद, तुरंत जानें छुट्टियों की लिस्ट

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: जून के महीने में खत्म होने में अब दो दिन ही बचे हैं। जिससे लोगों के लिए अगले महीने यानी की जुलाई में ऐसे कई जरूरी काम हो जाते हैं। जिन्हें समय पर करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप पहले से पता चल जाए कि किस दिन जुलाई में छुट्टी पड़ रही है तो आपको अपने सरकारी से लेकर बैंक के कामकाज में रुके नहीं तो ये जानकारी आप के लिए अच्छी साबित हो सकती है।

छुट्टियों की लिस्ट आ गई है, जिससे जुलाई में भी 10 दिन से ज्यादा बैंक में छुट्टी रहने वाली है यानी कि बंद रहने वाले हैं इसके अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश और महीने का दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार भी शामिल है।

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

आप को बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, जुलाई महीने में कुल 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। जिसमें कई तो अवकाश हैं और कई दिनों में  त्यौहार पढ़ रहे है, जिसमें 17 जुलाई को मुहर्रम का त्योहार पड़ रहा है, इस अवसर पर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों में अवकाश रहेगा। और जुलाई में इसके अलावा बेह दीनखलाम, गुरु हरगोविंद जी की जयंती, हरेला, द्रुक्पा त्से-ज़ी,MHIP Day, कांग (रथजात्रा) की छुट्टियां पड़ रही है।

ये रही आरबीआई के छुट्टियों की लिस्ट

  • 3 जुलाई को बेह दीनखलाम के अवसर पर शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
  • 5 जुलाई को हरगोविंद जयंती के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों का अवकाश है।
  • 6 जुलाई को MHIP Day के उपलक्ष्य में आइजोल में छुट्टी है।
  • 7 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है।
  • 8 जुलाई को कांग (रथजात्रा) के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद में छूट्टी है।
  • 9 जुलाई को द्रुक्पा त्से-ज़ी के मौके पर गंगटोक में बैंकों में छुट्टी है।
  • 13 जुलाई को महीने के दूसरे शनिवार पर बैंक बंद रहने वाले है।
  • 14 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश के वजह से बैंक बंद है।
  • 16 जुलाई को हरेला के अवसर पर उत्तराखंड में बैंक में अवकाश रहने वाला है।
  • 17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर बैंकों में अवकाश है।
  • 21 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।
  • 27 जुलाई को महीने का चौथे शविवार के वजह से बैंक बंद है।
  • 28 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है।

Also Read: Business Idea: ऑनलाइन शुरु करें ये बिजनेस, घर बैठे होगी तगड़ी इनकम, जानें पूरी डिटेल

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow