Post Office की इन स्कीम में मिलता है ज्यादा ब्याज, निवेश कर हो जाएंगे मालामाल!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Post Office Investment: अगर आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाला निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपके लिए फायदेमंदो हो सकती है। अधिकतर लोग बैंक में निवेश करते हैं। लेकिन बैंक की प्रकार पोस्ट ऑफिस में भी काफी सारी स्कीम्स चलाई जाती है। कई सारी स्कीम्स में बैंक से भी ज्यादा ब्याज मिलता है।

जानकारी के लिए बता दें पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को सरकार हर तिमाही पर रिवाइज्ड करती है। बहराल फाइनेंशियल ईय़र 2024 से 2025 की दूसरी तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नही किया गया है।

Also Read: SONE KA TAZA BHAV: सुबह होते ही सोने के दाम में तगड़ा उलटफेर, जल्द जानें 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

यानि कि हर तिमाही में भी मौजूदा ब्याज दरें ही लागू रहेंगी। अगर आप अपने वाले महीने में पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो यहां पर चेक करें कि किस स्कीम पर कितना ब्याज प्राप्त होगा।

पोस्ट ऑफिस स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर

  • Post Office Savings Account- 4%
  • 1 Year Time Deposit- 6.9%
  • 2 Year Time Deposit- 7.0%
  • 3 Year Time Deposit- 7.1%
  • 5 Year Time Deposit- 7.5%
  • 5-Year Recurring Deposit Account- 6.7%
  • National Savings Certificates- 7.7%
  • Kisan Vikas Patra- 7.5%
  • Mahila Samman Savings Certificate- 7.5%
  • Senior Citizen Savings Scheme- 8.2%
  • Monthly Income Scheme- 7​.4%
  • Public Provident Fund Scheme- 7.1%
  • ​Sukanya Samriddhi Account- 8.2​​​%

सिर्फ पोस्ट ऑफिस में मिलेंगे ये ऑप्शन

इन सभी स्कीम्स में से कुछ के ऑप्शन आपको बैंक में भी मिलेंगे। जबकि कुछ स्कीम केवल पोस्ट ऑफिस में ही ओपन किया जा सकता है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, मंथली इनकम स्कीम ऐसी स्कीम है जिनमें निवेश करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में विजिट करना होगा।

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

नेशनल सेविंग स्कीम और महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट दोनों ही एफडी के जैसी हैं। नेशन सेविंग स्कीम में कोई भी भारतीय शक्स 5 सालों के लिए निवेश कर सकता है। खुद पीएम के पोर्टफोलियों में भी ये स्कीम शामिल हैं।

वहीं महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की सेविंग को प्रोत्साहित करने के लिए इसको चलाया जाता है। इस स्कीम में 2 साल के लिए पैसा जमा करना होता है। पूर्व केंद्रीय स्मृति ईरानी भी इस स्कीम में निवेश कर चुकी है।

वहीं मंथली इनकम स्कीम हर महीने रेग्युलर इनकम देती है। इस स्कीम में सिंगल खाते पर मैक्जिमम 9 लाख और ज्वाइंट खाते पर मैक्जिमम 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। ये पैसा 5 सालों के लिए जमा करना होता है। इस पर 7.4 फीसदी के हिसाब से पैसा दिया जाता है।

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow