T20 WC Prize Money: विनर को मिलेगा चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये, होगी नोटों की बारिश, जानिए बाकी टीमों…

Avatar photo

By

Priyanka Singh

IND vs SA Final , T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम काफी अच्छा अभी तक प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। आज यानी 29 जून को साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेटर आमने-सामने हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।

साउथ अफ्रीकी टीम साल 2024 में पहली बार किसी वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) के फाइनल तक पहुंची है, जबकि भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था। फिलहाल, हर किसी की निगाहें भारतीय क्रिकेटर पर बनी हुई है। यह T20 World Cup कई मायनों में ऐतिहासिक है। अब तक खेले गए सभी T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले इस बार सबसे ज्यादा इनामी राशि रखी गई है।

Also Read: T20 वर्ल्ड कप 2024 में बने अनोखे रिकॉर्ड्स, इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज रोहित शर्मा का नाम

20 टीमों ने इस बार T20 World Cup में हिस्सा लिया। यह पहली बार है जब T20 World Cup अमेरिका में खेला गया है।

T20 वर्ल्ड कप जितने वाले विनर को क्या मिलेगा?

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 20.42 करोड़ दिए जायेंगे। इसके अलावा चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी।

Also Read: बारबाडोस से विजयी वापसी! टीम इंडिया कब होगी रवाना और जानिए क्या है पूरा ट्रेवल प्लान?

T20 वर्ल्ड कप रनरअप को क्या कुछ मिलेगा?

उधर रनरअप टीम के लिए भी भारी भरकम प्राइज तय की गई है। वर्ल्ड कप हारने वाली टीम को 1.28 मिलियन डॉलर या 10.67 करोड़ रुपये दिए जायेंगे। यह विजेता टीम के मुकाबले करीब आधी रकम है। उपविजेता 1.28 मिलियन यानी 10.67 करोड़, सेमीफाइनलिस्ट को 787,500 मिलियन यानी 6.56 करोड़ सुपर 8 को लगभग 3.18 करोड़, 9वां से 12वां स्थान वाले को करीब 2.06 करोड़ और 13वां से 20वां स्थान वाले को लगभग 1.87 करोड़ मिलेंगे।

हर मैच जीतने पर टीम को 31,154 डॉलर (26 लाख रुपये) मिलेंगे। ICC के मुताबिक, यह सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले पर लागू नहीं होगा.

Also Read: टीम इंडिया को मिला नया कप्तान! इस खिलाड़ी के नाम पर मुहर लगनी तय, जानें अपडेट

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow