Bank Holiday July 2024: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते जानें लें छुट्टियों की लिस्ट

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Bank Holiday July 2024: लोगों के लिए जुलाई का महीना सबसे व्यस्त महीना होता है। क्योंकि इस महीने बच्चों की एडमिशन, पढ़ाई लिखाई का कामकाज और ऑफिस के कामकाज, आईटीआर भरने के काम और सरकारी दफ्तर के भी कुछ काम होते है, जैसे काम को करवाना जरूरी होता है। तो वही बैंक भी अगले महीने यानी की जुलाई में काफी दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। जिससे अपने यहां पर जानना जरूरी हो जाता है कि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बताई गई कितने दिनों तक छुट्टियां पड़ रही है।

जुलाई में यदि आप भी बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं,जिसस यहां पर  जान लें कि बैंक कितने दिन बंद रहने वाला है। आप को बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के द्धारा बताई गई जानकारी में जुलाई में 13 दिन बैंक बंद रहने वाला है। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं। जुलाई में गुरु हरगोविंद जी जयंती और मुहर्रम के कारण छुट्टी रहेगी।

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

जुलाई 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट

लोगों के बैंक से जरुरी ऐसे कई कामकाज होते हैं, जिसके बारें आप को बैंक जाना होता है, जिससे यहां पर बैंक छुट्टियों की लिस्ट जान लेते हैं, तो आप को परेशानी नहीं होती है। तो चलिए आप को बताते हैं जुलाई के छुट्टियों की लिस्ट के बारे में

आप को बता दें कि जुलाई में बैंक 3 जुलाई को बेह दिएङ्ख्लम के कारण शिलांग में बंद रहेगा। 5 जुलाई को गुरु हरगोविंद जी जयंती के कारण  बैंक बंद रहेंगे इसके अलावा बैंक 6, 8, 9, 16 और 17 जुलाई 2024 को बंद रहने वाला है।  यहां पर जुलाई 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के मुताबिक जानतें हैं।

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

  • 3 जुलाई (बुधवार) बेहदीनखलाम (केवल मेघालय)
  • 6 जुलाई (शनिवार) एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
  • 7 जुलाई (रविवार) वीकेंड (पूरे भारत में)
  • 8 जुलाई (सोमवार) कांग (रथजात्रा) (केवल मणिपुर)
  • 9 जुलाई (मंगलवार) द्रुक्पा त्शे-ज़ी (केवल सिक्किम)
  • 13 जुलाई (शनिवार) वीकेंड 
  • 14 जुलाई (रविवार) वीकेंड 
  • 16 जुलाई (मंगलवार) हरेला ( केवल उत्तराखंड)
  • 17 जुलाई (बुधवार) मुहर्रम/आशूरा/यू तिरोट सिंग दिवस (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा) में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 जुलाई (रविवार) वीकेंड
  • 27 जुलाई (शनिवार) वीकेंड 
  • 28 जुलाई (रविवार) वीकेंड

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow