नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में इंडियन रेलवे का एक बड़ा नेटवर्क फैला है। तो वही लोगों को कहीं आने-जाने के लिए भारतीय रेल ही एक आवश्यकता साधन मिलता है। अगर आप भी आने वाले दिनों में यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यहां पर जानना जरूरी हो जाता है कि भारतीय रेलवे ने इस रोड पर 200 से ज्यादा ट्रेन को कैंसिल कर दिया है।
खबरों में बताया जा रहा हैं कि यहां पर इस रूट में कई ट्रेनों के मार्ग को भी बदल गया है या फिर उन्हें डाइवर्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते इतनी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर डिवीजन ने की ट्रेन को कैंसिल
आप को बता दें कि खबरों में बताई जानकारी में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेन को कैंसिल कर दिया है। जिससे यहां पर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
यात्रा करने से पहले जान लें खास अपडेट
साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है या उन्हें डाइवर्ट किया गया है। अगर आप इस रुट में यात्रा करने वाले हैं तो यहां पर जान सकते हैं, रेलवे ने कौन सी ऐसी ट्रेन को कैंसिल किया है।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- 12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 30 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 तक कैंसिल।
- 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 30 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 तक कैंसिल।
- 12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 30 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 तक कैंसिल।
- 12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को कैंसिल।
- 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 को कैंसिल।
- हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को कैंसिल।
- 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 को कैंसिल।
- 18012/18014 चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 को कैंसिल।
- 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 को कैंसिल।
- 22803 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को कैंसिल।
इन ट्रेनों का किया गया है डायवर्जन
- 12508 सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 27 जून 2024 और 04 जुलाई 2024 को शुरू होकर आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड की गई है।
- 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 27 जून 2024, 29 जून 2024, 30 जून 2024, 02 जुलाई 2024 और 04 जुलाई 2024 को शुरू होकर आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड की गई है।
- 22502 न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस 28 जून 2024 को शुरू होकर आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित की गई है।
- 12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस 30 जून 2024 और 01 जुलाई 2024 को शुरू होकर आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।