नई दिल्ली:Credit card rules update. बैंकिंग सेक्टर में आज के समय में एक और तेजी से क्रेडिट कार्ड पॉपुलर होता जा रहा है। इसे कई कंपनियों से लेकर बैंक जारी करते हैं। क्रेडिट कार्ड के मामले में आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड पर आपको एक लिमिट मिलती है जिसे खर्च करने पर आपको बिल पे करना पड़ता है। तो वही देश में हर रोज क्रेडिट कार्ड यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं अगर आप क्रेडिट कार्ड धारक है तो यहां पर बैंकों के द्वारा किए गए अपडेट के बारे में जरूर जाना चाहिए नहीं तो नुकसान करना पड़ सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड पर हो गया ये खास अपडेट

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है, जिससे यहां पर  कि 1 जुलाई, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए गवर्नमेंट ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना बंद हो जाएगा, जिससे ग्राहक यहां पर कार्ड की लिस्ट जान सकते हैं।

  • एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  • एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
  • सेंट्रल एसबीआई सिलेक्ट+ कार्ड
  • चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड
  • क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड
  • क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
  • दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड
  • एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड
  • एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड
  • फैबइंडिया एसबीआई कार्ड
  • फैबइंडिया एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
  • आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड
  • आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर
  • मुंबई मेट्रो एसबीआई कार्ड
  • नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड

आईसीआईसीआई बैंक ने अपडेट कर दिए है क्रेडिट कार्ड पर चार्ज

दिग्गज निजी बैंक ICICI बैंक ग्राहकों के लिए खास अपडेट दिया है, जिसस बैंक ने एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी कार्डों पर कार्ड रिप्लेसमेंट फीस 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये करना दिया है, जिससे यहां पर ग्राहकों पर 1 जुलाई 2024 से असर पड़ रहा है।

हालांकि बैंक ने चेक या कैश पिक अप पर लगने वाले 100 के चार्ज और चार्ज स्लिप रिक्वेस्ट पर लगने वाले 100 रुपये के चार्ज को बंद कर दिया गया, जिससे राहत मिली है।

एचडीएफसी बैंक ने बदल दिया क्रेडिट कार्ड पर नियम

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC बैंक है, जिससे एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर नियम ने बदल दिया है। नए नियम में CRED, Paytm, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसे प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड रेंट पेमेंट के लिए नई दरें लागू होगी। यहां पर ग्राहकों से रेंट ट्रांज़ैक्शन पर 1% शुल्क लिया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा 3,000 रुपये प्रति ट्रांज़ैक्शन होगी, हालांकि इस नियम को 1 अगस्त, 2024 से प्रभावी किया जा रहा है।

Latest News