PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA: किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त व मजबूत बनाने के लिए अब कई धाकड़ स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनका जमीनी स्तर पर फायदा भी देखने को मिल रहा है। अगर आप लघु-सीमांत किसान हैं तो फिर अब बल्ले-बल्ले होने जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त की राशि में बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है, जिसे लेकर हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

माना जा रहा है कि सरकार इस योजना की अगली यानी 18वीं किस्त की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार पूर्ण बजट में यह बड़ा फैसला ले सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर किसी बड़े तोहफे की तरह होगी। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप सो तो कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में जल्द का दावा किया जा रहा है।

जानिए किस्त की राशि हो जाएगी कितने रुपये?

केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किस्त की राशि बढ़कर 2,000 रुपये से सीधा 4 हजार रुपये किया जा सकता है, जो किसी बड़े तोहफ की तरह होगी। इस हिसाब से किस्त की राशि में दो गुनी बढ़ोतरी होगी। इसके बाद हर साल 4,000 रुपये की तीन किस्तों में 12,000 रुपये का फायदा मिलेगा।

किसान इससे अपनी जरूरत का काम पूरा कर सकते हैं। सरकार का मकसद रहता कि किसान अपनी खेती बाड़ी की देखभाल के लिए किसी से उधार ना लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। बढ़ी ही किस्त का फायदा करीब 12 करोड़ परिवारों को मिलना संभव माना जा रही है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा। केंद्र सरकार 23 जुलाई को पूर्व बजट पेश करेगी, जिसमें यह ऐलान किया जा सकता है।

कब आएगी 18वीं किस्त?’

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से अब तक इस योजना के तहत 2,000 रुपये की 17 किस्तों में 34,000 रुपये ट्रांसफर कर चुकी है। अब किस्त की राशि बढ़कर 4,000 रुपये होने की उम्मीद है, जिसके बाद 18 वीं किस्त में पैसों की बरसात होनी तय मानी जा रही है। अब सभी किसानों के मन में अगली किस्त खाते में आने को लेकर सवाल उठ रहा है।

माना जा रहा है कि सरकार 18वीं किस्त का पैसा सितंबर महीने के आखिरी में ट्रांसफर कर सकती है। इसकी वजह कि अभी लोकसभा चुनाव परिणाम के बात सरकार ने 2,000 रुपये की 17वीं किस्त जारी की थी। सरकार प्रति चार महीने में किस्त की राशि खाते में डालती है।

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....