नई दिल्ली। गोल्ड और सिल्वर (Gold – Silver price Today) के दाम में हर दिन ही बदलाव देखा जा रहा है. सोने के दाम (Gold Rate) में कभी हल्की गिरावट तो ज्यादातर समय भयंकर उछाल देखने को मिल रहा है. गोल्ड और सिल्वर के प्राइस पिछले काफी लंबे समय से बढ़ और घट रहे हैं. आज यानी 11 जुलाई को सोने और चांदी के भाव में उछाल देखा गया है.

सोने के दाम (Gold Rate Today) आज यानी गुरुवार को एक बार फिर से बढ़ गए हैं. गोल्ड के रेट ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि सोने के बढ़ते दाम के बावजूद भी गोल्ड की ब्रिकी में कमी देखने को नहीं मिली है.

यदि आप सोना और चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको उससे पहले एक बार रेट जान लेना चाहिए. तो आईये आपको बताते हैं कि आज 18 और 22 कैरट गोल्ड की कीमत क्या है.

सोने के दाम में आया उछाल

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com की मानें तो आज यानी 11 जुलाई सुबह सोने के दाम में तेजी देखी गई है. 995 (23 कैरेट) शुद्धता वाला गोल्ड महंगा होकर अब 72460 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 66640 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया है.

इसके अलावा 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम 54563 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 42559 रुपये प्रति तोला हो गया है. चांदी की बात करें तो आज कीमत 92205 रुपये प्रति किलो है.

दिल्ली में सोने की कीमत

राजधानी दिल्ली में 22 कैरट सोने की कीमत 67,240 रुपये है, जबकि 24 कैरट गोल्ड का दाम 73,340 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई में सोने की कीमत

मुंबई में 22 कैरट गोल्ड के रेट 67,090 रुपये है, जबकि 24 कैरट गोल्ड का दाम 73,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अहमदाबाद में सोने का दाम

अहमदाबाद में 22 कैरट गोल्ड का दाम 67,140 रुपये है, जबकि 24 कैरट गोल्ड का रेट 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

जानिए 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के बीच अंतर

आपने देखा गोगा कि सोना खरीदते समय अक्सर लोग पूछते हैं कि कितने कैरेट का है? क्योंकि, कैरट के हिसाब से सोने के दाम में कम और ज्यादा होता है. आपको कैरेट को लेकर कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है. ज्यादा कैरेट गोल्ड की शुद्धता को बताता है.

यानी की जितना ज्यादा कैरेट उतना ज्यादा शुद्ध माना जाता है और जितना कम कैरेट होगा उतना ही उसकी शुद्धता कम होगी. आमतौर पर देखा जाये तो मार्केट में 18 और 22 कैरेट गोल्ड के आभूषण बनाये जाते हैं.

आपको बता दें कि 24 कैरेट सोना 99.9% शुद्धता माना जाता है. 24 कैरेट गोल्ड का गहना नहीं बनता है. जबकि, 22 कैरेट सोना 91.7 प्रतिशत तक शुद्ध होता है.

इसमें तकरीबन 9 प्रतिशत जिंक, तांबे जैसे अन्य धातु मिलाए जाते हैं। अन्य धातुओं को मिलाने के बाद 22 कैरट सोना कठोर हो जाता है। 22 कैरेट सोना अधिक टिकाऊ होता है।

Latest News