Moto G85 5G: अगर आप Motorola के ग्राहक हैं और आप खुद के लिए कोई बढ़िया और सस्ता सा फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा है. Moto G85 5G स्मार्टफोन को आज (16 जुलाई) पहली बार भारतीय मार्केट में Flipkart और Motorola India की वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.

Moto G85 5G स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही भारत में दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो फोन Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट, 12GB तक रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की pOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर दिया गया है. तो आईये स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं:-

पेट्रोल के दाम में लगी आग तो कंपनी ने लॉन्च की यह सीएनजी कार, फीचर्स देख सबका फिसला दिल

TATA NANO की खरीदारी को मची भगदड़, कुल 80 हजार रुपये में खरीदें, जानें अपडेट

Moto G85 5G की कीमत, ऑफर

Moto G85 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। आप इस स्मार्टफोन को ऑलिव ग्रीन, कोबाल्ट ब्लू और अर्बन ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं.

हैंडसेट की बिक्री शुरू हो गई है, फ्लिपकार्ट, मोटोरोला.इन और चुनिंदा रिटेल स्टोर के जरिये आप फोन खरीद सकते हैं. अब मिलने ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.

Moto G85 5G स्मार्टफोन खरीदते समय ग्राहक बैंक डिस्काउंट या पुराने फोन की कीमत पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है. आप फोन को नो-कॉस्ट EMI के तहत खरीद सकते हैं. फोन पर फ्लिपकार्ट की तरफ से 10, 250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. इतना ऑफ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल भी लेटेस्ट होगा।

Moto G85 5G specifications

Moto G85 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14-आधारित Hello UI पर काम करता है. स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की फुल-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) 3D कर्व्ड pOLED स्क्रीन दिया गया है.

स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटिंग है. स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है. फोन 12GB RAM और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है.

Moto G85 5G स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony Lytia 600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है.

इसके अलावा सिंगल LED फ़्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है. जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 34 घंटे तक का प्लेटाइम देती है।

Latest News