July Top Sarkari Bhartiyan 2024: देशभर में बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि उनके पास एक सरकारी नौकरी हो. अगर आप या फिर आपकी फैमिली में कोई शख्स सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है तो यह यह गुड न्यूज साबित होने वाली है. अब विभागों में सरकारी नौकरी निकालने का फैसला किया है, जो हर किसी के लिए बड़े तोहफे की तरह है.
सरकार नौकरी की तलाश करने वाले युवा आराम से आवेदन कर नौकरी नौकरी पाने का सपना साकार कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस से लेकर एसएससी सीजीएल और आईबीपीएस तक में पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं, जहां आप तय तारीख तक फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद आपको बाकी प्रोसेस से गुजरना होगा. इसलिए जरूरी है कि आप भर्ती से संबंधित डिटेल नीचे प्राप्त कर लें.
इसे भी पढ़ेंः Railway Job: रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 2 हजार से ज्यादा पद … बिना एग्जाम दिए मिलेगी नौकरी
पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती
डाक विभाग की तरफ से पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई हैं. 44,228 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जहां आप तमाम शर्तों के साथ आवेदन कर सकते हैं. वैसे भी आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई निर्धारित की गई है. इस भर्ती के माध्यम डाक सेवक, ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच मास्टर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन करने का काम कर सकते हैं.
एसएससी सीजीएल में भी करें आवेदन
सीजीएल में भी खाली पदों पर भर्ती निकली हैं, जहां आवेदन प्रक्रिया तेजी से चल रही है. ग्रेजुएट पास युवा इस भर्ती में आराम से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, फॉर्म अप्लाई करने की आखिरीक तारीख 24 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है. आवेदन करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. विभिन्न विभागों 17,727 पदों को पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया की चल रही है.
इसके अलावा एसएससी एमटीएस वैकेंसी चल रही हैं, जहां 10वीं पास छात्र आराम से आवेदन कर सकते हैं. एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई तक फॉर्म मांगे गए हैं. यह भर्ती 8326 पदों पर चल रही है.
आईबीपीएस में निकली बंपर भर्ती
इसके साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन ने आईबीपीएस क्लर्क के 6128 पदोंपर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, यहां आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है. अगर आप सरकारी बैंक में क्लर्क बनने का मन रखते हैं तो फिर मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें. सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर फॉर्म भरने का काम कर सकते हैं.