E-Challan: देश और दुनिया में साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं जो हर किसी को हैरान करने के लिए काफी हैं. कभी नौकरी के नाम पर तो कभी बैंक और किसी स्कीम का झांसा देकर सीधे लोगों को बवकूफ बनाने का काम करते हैं. कई बार तो साइबर ठग बैंक कर्मचारी बनकर कॉल करते हैं और जरूरी जानकर जुटाटकर खाते से ही पैसा उड़ा रहे हैं.
अब साइबर फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया है. साइबर फ्रॉड अब E-Challan के नाम पर लोगों से ठगी करने का काम कर रहे है. इसलिए वाहन चालक सावधान रहें, क्योंकि कई लोगों को साइबर ठगों ने चपत लगा दिया है. बदलते जमाने में अगर कोई व्यक्ति यातायात नियमों की अनदेखी करता है तो कैमरे में कैद हो जाता है.
इसके बाद खुद आपके मोबाइल नंबर चालान भरने का मौसेज आ जाता है. इस बीच लोगों को ठगने का साइबर अपराधियों ने नया तरीका निकाला है. वियतनाम में बैठा साइबर अपराधी भारत में लोगों के साथ ई-चालान के नाम से ठगी करता दिख रहा है.
Read More: PPF स्कीम का जलवा कायम, जानिए कैसे हर महीना मिलेगा 60 हजार रुपये का फायदा
Read More: बिना समय गवाएं आज ही ऑर्डर करें iPhone 15, इतनी सस्ती कीमत शायद ही फिर मिलें
E-Challan के नाम पर कैसे हो रही ठगी
मौजूदा समय में आपको बहुत ही चौकस रहने की जरूरत है, क्योंकि ऑनलाइन तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. साइबर अपराधी लालच देकर अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं. साइबर अपराधी लोगों को फेक E-Challan का डर दिखाकर शिकार बनाने का काम कर रहे हैं. अब इसे लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया गया है.
एक रिपोर्ट में सामने आया कि वियतनाम में बैठा साइबर अपराधी गिरोह भारतीयों को E-Challan के नाम पर ठगी करने में लगा है. साइबर सिक्योरिटी फर्म CloudSEK ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर सबको हैरान कर दिया, जिसके साथ सावधानी बरतने की अपील की गई है.
फर्म ने खुलासा करते हुए कहा कि वियतनाम में बैठा साइबर क्रिमिनल्स का ग्रुप भारतीय यूजर्स को निराशाना बना रहा है. देशवासियों को लूटने के इरादे से वह ई- चालान के फेक फेक मैसेज भेज रहे हैं.इस टाइप के मैसेज में एक लिंक रहता है. इस लिंक पर क्लिक करने से पीड़ित के मोबाइल पर Malicious App इंस्टॉल हो रहा है.
जानिए गिरोह कैसे कर रहा काम?
साइबर अपराधियों का गिरोह बड़े ही अलग अंदाज में काम करता है. अपराधियों का गिरोह पहले मोबाइल पर यूजर्स को एक मैसेज भेजता है. यह मैसेज परिवहन सेवा या कर्नाटक पुलिस के नाम का इस्तेमाल करके भेजा जा रहा है. मसैजे में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की जानकारी होती होती है, जो पूरी तरह फेक है.
Read More: रोजाना इस जूस का सेवन आपके चेहरे के सभी दाग धब्बों को करेगा दूर, निखार के साथ हेल्थ के लिए है रामबाण
Read More: 6000 रुपये से कम में खरीदें ये फाड़ू फोन, मिलेगा इन यूजर्स को बड़ा फायदा, डील देखते ही आएगा मजा
इस मैसेज में फाइन के बारे में जानकारी दे जाती है. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया होता है. यूजर्स जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं,तो फिर विक्टिम के मोबाइल फोन में एक Malicious App इंस्टॉल होने का काम होता है. फिर यह ऐप काम करना शुरू करता है. इसमें सबसे पहले परमिशन गेन करता है. फिर फोन फोन कॉल, मैसेज आदि का एक्सेस लेने का काम करता है. यह ऐप डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप का एक्सेस करने का काम करता है.
यह मैलवेयर, Wromba फैमिली का हिस्सा माना जाता है. इसमें 4400 डिवाइस से अधिक को इनफेक्टेड करने का काम कर चुका है. बाद में वह चोरी छिपे OTP का का अधिकार प्राप्त कर लेता है. मैसेज से अन्य जरूरी डिटेल्स भी चोरी कर लेते हैं. इसके अलावा वे ई-कॉमर्स अकाउंट का भी एक्सेस ले लेता है.