Gold Price Update: सोने और चांदी की कीमतों में बीते दिनों से लगातार ही कमी देखने को मिली है. गोल्ड के दाम में गिरावट देखकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे हैं. सोने के दाम कम होने के बाद 70 हजार के नीचे आ गए हैं. गोल्ड के रेट लगातार नीचे गिरते हुए दिख रहे हैं. सोने के दाम पिछले दिनों 73 हजार रुपये के पार ट्रेंड करते हुए दिख रहे थे.
गोल्ड का भाव आज यानी 24 जुलाई 2024 शाम को सोने के रेट में गिरावट देखने को मिली है. सरकार ने बजट पेश करने के दौरान सोने-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से गोल्ड और सिल्वर के दाम में कमी देखने को मिली है. आज सोने की कीमत 69 हजार रुपये प्रति तोला ट्रेंड करते हुए दिख रहे हैं.
Read More: SBI Recruitment 2024: एसबीआई में आवेदन करने का आखिरी मौका, 64480 रुपये मिलेगी सैलरी, जानें
वहीं, चांदी का भाव 84 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक नजर आ रहे हैं. आज यानी बुधवार शाम को राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 69151 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 84862 रुपये किलो है.
यदि आप सोने की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में और भी अधिक कमी देखने को मिल सकती है. तो आईये जानते हैं गोल्ड और सिल्वर के दाम पर: –
सस्ता हुआ गोल्ड
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज यानी बुधवार शाम को सोने के रेट में सुबह के मुकाबले काफी सस्ता देखने को मिला है. गोल्ड के रेट में कटौती देखकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी आ गई है.
995 शुद्धता वाले सोने की कीमत शाम को घटकर 68874 रुपये प्रति 10 ग्राम ट्रेंड करता हुआ दिख रहा है, जबकि सुबह में कीमत 68917 रुपये दर्ज किया गया था.
जबकि, 916 शुद्धता वाले गोल्ड का दाम कम होने के बाद 63342 रुपये प्रति तोला ट्रेंड कर रहा है, जबकि सुबह में कीमत 63382 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. 785 यानी 18 कैरट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत कम होकर 51863 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि सुबह तक कीमत 51896 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
Read More: Post Office की स्कीम में बनें अमीर, RD और SIP में निवेश पर मिल रहा रहा रिकॉर्डतोड़ रिटर्न, जानें
585 यानी 14 कैरट शुद्धता की कीमत कम होकर 40453 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि मॉर्निंग में दाम 40479 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया था. वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है. चांदी के रेट 84862 रुपये प्रति किलों है, जबकि सुबह तक चांदी की कीमत 84897 रुपये थी.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि IBJA की तरफ से हर दिन जो गोल्ड और सिल्वर के दाम जारी किये जाते हैं, वो देशभर में सर्वमान्य होते हैं. लेकिन, इनमें जीएसटी शामिल नहीं होती है. गहने खरीदते समय सोने या चांदी की कीमतों में टैक्स जुड़ने के बाद रेट बढ़ जाते हैं.