Hero Splendor Plus Bike: मानसूनी सीजन में अगर आप बाइक खरीदने की इच्छा रखते हैं तो फिर देर नहीं करें. अब कई ऑफर (Bike Offer) चल रहे हैं, जिनका आप समय रहते फायदा उठा ससकते हैं. भारत की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक पर शानदार ऑफर चल रहा है, जो मौका तनिक भी आप हाथ से ना जाने दें.

इस बाइक को आप कौड़ियों के दाम खरीदकर घर ला सकते हैं. दरअसल, हीरो स्प्लेंडर प्लस वेरिएंट पर कंपनी की ओर से फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. फाइनेंस प्लान के जरिए आप इसे खरीदने का सपना कम कीमत में ही साकार कर सकते हैं. फाइनेंस प्लान के तहत आप इसे स्मार्टफोन की कीमत से भी कम में खरीदकर घर ला सकते हैं.

खरीदारी के बाद आपको हर महीना किस्त जमा करनी होगी, जहां किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी. इसलिए जरूरी है कि आप बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले आराम से आर्टिकल पढ़ लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

HERO SPLENDOR PLUS NEWS

Read More: महज 16999 में ऑर्डर करें 16MP सेल्फी कैमरा वाला Honor स्मार्टफोन, साथ मिल रही मजबूत डिस्प्ले

Read More: Bajaj Pulsar 400 ने तोड़ दिए सारे रिकार्ड्स, Triumph, KTM, Husqvarna को पीछे छोड़ बनी नंबर 1 बाइक

Hero Splendor Plus पर ऑफर मचा रहा तहलका

Hero Splendor Plus बाइक पर फाइनेंस प्लान वाला ऑफर तहलका मचा रहा है. धमाकेदार बाइक की शोरूम में कीमत तो वैसे 75441 रुपये निर्धारित की गई है, लेकिन इसमें बाकी खर्च भी रहता है. जैसे बाइक को जब दिल्‍ली से खरीदा जाता है तो 6404 रुपये आरटीओ और करीब 5128 रुपये इंश्‍योरेंस का भुगतान भी करना पड़ता है.

इसके अलावा स्‍मार्ट कार्ड, रोड साइड असिसटेंस आदि चार्च मिलाकर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की कीमत 89169 रुपये तक निर्धारित हो जाती है, जिसे आप खरीदकर घर ला सकते हैं. वहीं, फाइनेंस प्लान के तहत आप इसे कुल 10000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं.

HERO SPLENDOR PLUS UPDATE

बाकी 79169 रुपये का आप बैंक से फाइनेंस लोन करवा सकते हैं. आपको लोन 10.5 फीसदी ब्याज दर से मल जाएगा. इसके बाद तीन साल तक हर महीना 2573 रुपये हर महीने की किस्त जमा करनी होगी. इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

कितनी महंगी पड़ेगी बाइक

हीरो स्प्लेंडर प्लस की खरीदारी के लिए आपको बैंक से तीन साल के लिए 79169 रुपये का टू-व्हीलर लोन लेना होगा. इसमें आपको 10.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज भरने की जरूरत होगी. फिर तीन साल यानी छत्तीस महीने तक 2573 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी.

Read More: Weather Alert: अंबर से धरती तक छाएगा घुप अंधेरा, इन राज्यों में जमकर बारिश का अलर्ट जारी

Read More: KCC: किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज छूट के अलावा भी मिलती हैं यह बंपर सुविधाएं, नहीं पता तो तुरंत जानें

ऐसे में तीन साल में आप Hero Splendor Plus के बेस वेरिएंट के लिए करीब 13466 रुपये रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. ब्याज सहित जोड़कर एक्‍स शोरूम और ऑन रोड ब्‍याज मिलाकर करीब 102635 रुपये तक बैठेगी, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है.

पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार...