Up Police Bharti Exam Admit Card: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस सिपाही भर्ती की री परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब सभी को अभ्यर्थियों को इस बात का इंतजार है कि उनका परीक्षा केंद्र कहां होगा. परीक्षा केंद्र पहले वाले नहीं रहेंगे, क्योंकि सरकार ने सबकुछ दुबारा तरीके से करने का फैसला किया है. इसलिए अब एडमिट कार्ड से परीक्षा केंद्रों की जानकारी मिल सकेगी. यूपी पुलिस परीक्षा पहली बार 5 दिन कराई जाएगी.
अब सभी को एडमिट कार्ड जारी होने का सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि हर अभ्यर्थी की पहले यह जानने की इच्छा होती है कि उनका पेपर किसी सेंटर पर आयोजित होगा. परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा, यह अभी आधिकारिक रूप से तो तारीख पर कुछ ऐलान नहीं हुआ है. मीडिया की खबरों में अगस्त के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी होने का दावा किया जा रहा है, जिसका सभी को अभी इंतजार है.
Read More: बजट में वित्त मंत्री ने टैक्स रेट्स में किया बदलाव, अब निवेश करना पड़ेगा महंगा!
जानिए किस-किस तारीख को होगा परीक्षा का आयोजन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीख निर्धारित कर दी हैं. परीक्षा के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त तय की गई है. प्रतिदिन दो-दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाना है. प्रत्येक पाली में 5 लाख अभ्यर्थी बैठने की व्यवस्था की गई है. इस बार परीक्षा को पारदर्शिता से कराने के लिए स्ख्त नियम बनाए गए हैं.
पेपर लीक कराने और करने वालों की खैर नहीं होगी. पेपर लीक कराने वालों पर दो साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा व एक करोड़ रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इतना ही नहीं पेपर लीक कराने का अपराध साबित होने पर दोषियों की संपत्ति भी कुर्क कराई जाएगी. पेपर का पूरा खर्च अपराधी गिरोह से वसूलने का का काम किया जाएगा.
इसके अलावा इसमें शामिल सभी दोषियों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. इससे पहले 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती का आयोजन कराया गया था, लेकिन उस वक्त बड़े स्तर पर पर्चा लीक हुआ. जिसके बाद सरकार ने इस पूरी तरह से रद्द कर दिया था.
जानिए कितने अभ्यर्थियों ने किया आवेदन?
Read More: Optical Illusion : ले लीजिए 30 मिनट , ढूंढ पाए फोटो में छिपी ‘मां’ तो कहे जाएंगे आप सबके बाप!
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से पहले भी दो दिन और चार पालियों में परीक्षा का आयोजन कराया गया था. कुल 48,17,422 अभ्यर्थियों में से कुल 43,13,611 अभ्यर्थियों परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रत्येक पाली में 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र गए थे. प्रदेशभर में 2,385 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. अब इस बार कितने परीक्षआ केंद्र बनाए जाते हैं, यह कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो और गिरोह पर काबू पाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.