Farah Khan Mother Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री में एक और दुखद खबर आई है। मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है। ये खबर जैसे ही सामने आई, बॉलीवुड और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई। हालांकि, फराह या उनके भाई साजिद खान ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन खबरें हैं कि मेनका जी ने शुक्रवार को मुंबई में अंतिम सांस ली।
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: Akshara Singh ने अपनी गोरी – गोरी टांग दिखाकर Nirahua के बेडरूम में छुड़ाए पसीने, देखें गाना
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: Aamrapali के आग भरी जवानी के दीवाने हुए Nirahua, दिन-दहाड़े बाँहों में जकड़ लबों पर लिया Kiss
एक मजबूत इंसान थीं मेनका ईरानी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मेनका जी की तबीयत खराब चल रही थी। उन्हें नानावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके साथ क्या हुआ, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ दिन पहले ही फराह ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के बर्थडे पर विश करते हुए बताया था कि उनकी मां कई सर्जरी के बाद अब घर वापस आ रही हैं।
फराह खान का इमोशनल पोस्ट
फराह खान ने दो हफ्ते पहले ही अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘हम सभी अपनी मां को आसानी से ले लेते हैं.. खासकर मैं! पिछले महीने मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वो सबसे मजबूत और बहादुर इंसान हैं.. सर्जरी के बाद भी उनका ह्यूमर सेंस बरकरार है। हैप्पी बर्थडे मां! आज घर वापस आने का अच्छा दिन है। मैं तुम्हें वापस मजबूत होकर आने का इंतजार कर रही हूं और तुमसे लड़ने के लिए तैयार हूं… आई लव यू सो मच।’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस भी रहीं मेनका ईरानी
आपको बता दें कि मेनका ईरानी एक्ट्रेस डेज़ी ईरानी और हनी ईरानी (जaved अख्तर की पहली पत्नी) की बहन हैं। उन्होंने फिल्म ‘बचपन’ (1963) में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था, जिसमें सलमान खान के पिता और स्क्रीनराइटर सलीम खान भी थे।
ये भी पढ़ें: Armaan Malik की नई ग़लती! Vishal Pandey के पिता पर की घटिया टिप्पणी, दर्शकों का फूटा गुस्सा
ये भी पढ़ें: Avneet Kaur ने रेड ड्रेस में मचाया बवाल, लोगों के छूटे पसीने, तस्वीरें देख फैन्स बोले- हाय गर्मी…
बाद में उनकी शादी फिल्ममेकर कामरान से हुई। ‘बिग बॉस 16’ में साजिद ने बताया था कि उनके पिता कामरान खान फिल्म में सारी बचत गंवाने के बाद ड्रग एडिक्ट हो गए थे, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और फिर उनका निधन हो गया।