Bank Holiday in August 2024: बैंकों की छुट्टियों के लिहाज से अगस्त का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है. अगर आपका बैंक में कोई काम लटका पड़ा है तो कराने में देर नहीं करें. अगर अगस्त में कराने का मन बना रहे हैं तो पहले छुट्टियों के बारे में जाने लें, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

अगस्त महीने में 13 दिन की बैंकों की छुट्टी रहने वाली है, जिससे आपके काम बीच में लटक सकते हैं. कभी पता चले आप बैंक गए और उसकी छुट्टी निकली. इसलिए जरूरी है कि आप पहले छुट्टियों के बारे में जान लें. वैसे भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है.

आरबीआई के कैलेंडर में आप देख सकते हैं कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे और कब खुलेंगे, जिससे आपका कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. अगस्त में स्वतंत्रा दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे पर्व भी होने हैं. इसी के चलते पूरे महीने में करीब आधे दिनों अवकाश से जूझना पड़ेगा.

Read More: जीवन आनंद पॉलिसी बनी वरदान, जल्द मिलेंगे 25 लाख रुपये, जानिए स्कीम की डिटेल

Read More: Oppo ला रहा मार्केट में नया और बवाल मचा देने वाला सस्ता स्मार्टफोन, मिलेंगे प्रीमियम फोन वाले फीचर्स

पहले जानिए अगस्त में साप्ताहिक हॉलिडे

4 अगस्त 2024 को महीने का पहला रविवार है, जिस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.
10 अगस्त 2024 को महीने सेकेंड सैटरडे के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.
11 अगस्त 2024 को फिर रविवार के चलते साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिससे बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
18 अगस्त 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंकों का अवकाश रहेगा.
25 अगस्त 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
31 अगस्त 2024 को महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों का अवकाश रहने वाला है.

जानिए बाकी दिन क्यों बंद रहेंगे बैंक

3 अगस्त 2024 को केर पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
8 अगस्त 2024 को तेंदोंग लो रुम फात के अवसर पर सिक्किम राज्य में बैंकों का अवकाश रहेगा.
13 अगस्त 2024 को देशभक्त दिवस के मौके पर मणिपुर में बैंकों को बंद रखने का काम किया जाएगा.
15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के किदन पूरे भारतवर्ष में बैंकों का अवकाश रहेगा.


19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तराखंड और राजस्थान में बैंकों का अवकाश रहेगा.
20 अगस्त 2024: केरल में श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर पूरे राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

Read More: Maruti Wagon R पर मिल रहा फाड़ू ऑफर, कुल 6829 ईएमआई पर शोरूम से खरीदें, जानें

Read More: Wayanad Landslide Update: वायनाड में कुदरत का कहर, विनाशकारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद

जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका काम बैंकों में बीच में पड़ा हुआ है तो फिर समय रहते आराम से करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. वैसे भी अगस्त लगने का एक दिन शेष है. इसलिए पूरी जानकर लेकर बैंक जाएं, जिससे परेशानी से बचा जा सके.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....