Income Tax Return 2024-2025. देश के विकास में लाखों टैक्स पेयर का अहम योगदान है, तो वही वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। जिससे ध्यान देने वाली बात यह हैं,कि 31 जुलाई को डेडलाइन समाप्त होने से पहले इनकम टैक्स रिटर्न भरे जाने का नया रिकॉर्ड बन गया, आईटी डिपार्टमेंट से सामने आए आंकड़ों में इस बार आईटीआर भरने वाले लोगों की संख्या 7 करोड़ के भी पार निकल गई।

हालांकि इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, आपको भी चौंका सकते हैं। इनकम टैक्स आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक न्यू टैक्स रिजीम टैक्स पेयर्सर की पहली पसंद बन रहा है, जिससे फाइनेंशियल ईयर 2024 और 25 में कुल 72% करदाताओं ने न्यू टैक्स रिजीम और 28 % टैक्स पेयर ने ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत टैक्स फाइल किया है।

Read More:-Nothing Phone 2a Plus comes with big display, powerful battery and amazing camera quality

Read More:-ट्रॉफी जीत Ranveer Shorey पर Sana Makbul का तीखा वार, साथ काम करने से किया इंकार बोली-ये सब भूलना आसान नहीं…

दरअसल टैक्स डिपार्टमेंट मीडिया को बताया है, कि वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड संख्या में आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। तो पिछले बार की तरह ऑकड़ा बढ़ा है, तो वही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बार जो ऑकड़े जारी किए हैं, तो न्यू टैक्स रिजीम टैक्स पेयर्स की पहली पसंद आ रहा है, जिससे वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 72 फीसदी टैक्सपेयर्स ने न्यू टैक्स रिजीम और 28 फीसदी टैक्स पेयर्स ने ओल्ड टैक्स रीजीम के तहत रिटर्न दाखिल किया है।

 पिछले 5 साल में कितना फाइल हुआ रिटर्न, देखें टेबल

AY

Due date

No of Returns filed

2020-21

10/01/2021

5,78,45,678

2021-22

31/12/2021

5,77,39,682

2022-23

31/07/2022

5,82,88,692

2023-24

31/07/2023

6,77,42,303

2024-25

31/07/2024

7,28,80,318

नोट- ये ऑकड़ें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताए गए है।

तो वही आईटी विभाग के ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है, कि FY 2024-25 के लिए रिकॉर्ड संख्या में आईटीआर दाखिल किए गए हैं। 31 जुलाई के तय डेट तक रिकॉर्ड 7.28 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए गए। जिससे अब तक का यह नया रिकॉर्ड है।

Read More:-सिर्फ 10 हजार में खरीदें Bajaj Pulsar 220 DTS-i, स्मार्टफोन से भी सस्ता में जबरदस्त बाइक

Read More:-क्या बंद हो जाएगी महिलाओं की कमाई वाली ये स्कीम? जानिए सामने आई ये बड़ी वजह

बताते चले की पिछले साल 6.77 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे। जो FY 2024-25 के लिए दाखिल किए गए कुल 7.28 करोड़ आईटीआर में से नयी टैक्स व्यवस्था के तहत 5.27 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। वहीं ओल्ड टैक्स रिजीम में दाखिल रिटर्न की संख्या 2.01 करोड़ बताई गई है।

ऐसे में ऑकड़ों से लगता है, ओल्ड टैक्स रिजीम के अपेक्षा नई टैक्स व्यवस्था पंसद आ रही है, जिससे सरकार ओल्ड टैक्स रिजीम को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है, जिसके लिए आयकर विभाग जल्द कोई घोषणा कर सकता है।

Latest News

I have started my career in Bengali Media. For the last 6 years I have working in this field. For the past 2 months I'm working in Timesbull.com. Specializing in Jobs, Government News etc. Favorite things...