New Suzuki Swift Sport: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अभी हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड हैचबैक स्विफ्ट के नए मॉडल को भारतीय बाजार में पेश किया है। जिसकी लॉन्चिंग के बाद से ही बिक्री में लगातार व्रिधि हो रही है। कंपनी इसकी सफलता को देखते हुए अब बाजार में स्विफ्ट स्पोर्ट (Swift Sport) कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसका निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है।

New Swift Sport की लॉन्चिंग

कई रिपोर्ट की माने तो अभी कंपनी इसकी टेस्टिंग जापान की टेस्ट कोर्स में कर रही है। इसकी अंतिम चरण में पहुँच गई है और माना जा रहा है कि इसे इसी साल यानी 2024 के सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि यह स्विफ्ट का परफॉरमेंस मॉडल होगा। जिसमें आपको कुछ मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे।

New Swift Sport के डिटेल्स

सुजुकी ने अपनी इस नई कार को लेकर एक प्रौद्योगिकी रणनीति ब्रीफिंग की है। जिसमें इस कार को लेकर आगे की कुछ योजनाओं के बारे में खुलासा किया गया है। आपको बता दें कि नई स्विफ्ट का वजन मौजूदा मॉडल से कम होगा। अभी स्विफ्ट स्पोर्ट HEARTECT का बॉडी-इन-व्हाइट (BIW) 192 किलोग्राम है। जो मौजूदा मॉडल से 40 किलोग्राम कम है। इस कार का कुल वजन 970 किलोग्राम है। जो पिछले मॉडल की तुलना में 70 किलोग्राम कम है।

दया बेन से लेकर अमीषा पटेल तक कर चुकी हैं बी ग्रेड मूवीज में काम… नाम सुनकर रह जाएंगें हैरान!

Xiaomi लवर्स की हुई बल्ले- बल्ले! बजट वाला फोन अब और भी सस्ते में, आप भी देखिए ये डील!

New Swift Sport डायमेंशन

कंपनी नई स्विफ्ट स्पोर्ट (New Swift Sport) में काफी तेज रफ्तार ऑफर करना चाहती है। जिसके लिए इसके वजन को कम रखा गया है। इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3990मिमी, चौड़ाई 1750मिमी और ऊँचाई 1500मिमी रहने की संभावना है। इसके अलावा इसमें आपको 2450मिमी का व्हीलबेस मिल सकता है।

New Swift Sport इंजन

नई स्विफ्ट स्पोर्ट (New Swift Sport) 4th-gen स्विफ्ट पर आधारित होगी। लेकिन इसमें एकदम नया इंजन मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि कंपनी ने नए K14D टाइप 1.4L इनलाइन 4-सिलेंडर टर्बो इंजन का निर्माण किया है। जिसमें 48V ISG भी दिया गया है।

बांग्लादेश में बेकाबू हिंसा के बीच सरकार का बड़ा फैसला, यूट्यूब और व्हाट्सऐप सहित सोशल मीडिया पर पाबंदी

Nissan X-Trail 2024 Vs Skoda Kodiaq: जानें कौन है बेहतर और कीमत

New Swift Sport कीमत

आपको बता दें कि जापान में सेल होने वाली मौजूदा स्विफ्ट हाइब्रिड MZ (2WD) की शुरूआती कीमत 2167000 येन यानी लगभग 12.04 लाख रुपये है। वहीं मौजूदा स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत 2164800 येन यानी 12.03 लाख रुपये तक है। अगर बात नई स्विफ्ट स्पोर्ट के कीमत की करें तो जैसा कि कंपनी इसमें अपडेटेड इंजन देने वाली है। ऐसे में इसकी कीमत 2.3 मिलियन येन यानी 12.78 लाख रुपये रह सकती है।

Latest News