Post office monthly income scheme: पोस्ट ऑफिस एक सरकारी संस्था हैं। इसके द्वारा काफी सारी सरकारी स्कीम को संचालित किया जा रहा है। जिसमें सुरक्षित निवेश के साथ में गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। इस स्कीम का लाभ बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में उठा सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post office monthly income scheme) की, इस स्कीम में निवेश कर अपने बच्चे के फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं। बच्चे की हायर एजुकेशन के लिए इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post office monthly income scheme) में सिर्फ एक बार पैसा लगाया जाता है। इसके बाद हर महीने कमाई होने लगेगी। इस स्कीम में सिंगल खाताधारक 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। अगर आप ज्वाइंट खाताधारक हैं ओपन करा सकते हैं। यानि कि पति-पत्नी एकसाथ खाता ओपन करा सकते हैं। ज्वाइंट खाते में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

Post office monthly income scheme

Read More: अगर ट्रेन की टिकट नहीं हुई कन्फर्म तो मिल रहा पैसा डबल, जानिए आया ये गजब का नियम!

Read More: पैसों का रखें इंतजाम, जल्द लॉन्च होंगी दो बाइक और स्कूटर, फीचर्स देख मचेगी भगदड़

वहीं पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post office monthly income scheme) में ब्याज की बात करें तो इसमें निवेशकों को मंथली ब्याज दिया जाता है। इस ब्याज को निवेशक हर महीने एक्स्ट्रा इनकम के रूप में कमा सकते हैं। इसमें निवेशकों को 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

सिर्फ इतने साल जमा करें पैसा

जानकारी के लिए बता दें पोस्ट ऑफिस (Post office monthly income scheme) की इस स्कीम में 5 सालों तक निवेश कर सकते हैं। इसमें आप एक बार में 5 सालों तक निवेश करते हैं। इस प्रकार से 5 साल लगातर मंथली ब्याज का पैसा खाते में जमा होता रहता है। आप चाहें तो इस ब्याज को निकाल सकते हैं। मैच्योरिटी होने के बाद निवेश किया गया पैसा आपको दे दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस की खास बातें

पोस्ट ऑफिस (Post office monthly income scheme) की इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा सेफ रहता है। इस स्कीम की अवधि 5 साल की होती है। लेकिन मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाल सकते हैं। 5 सालों के बाद खाते को एक्सटेंड कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम (Post office monthly income scheme) में 1 हजार के गुणक के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। इसमें एक शख्स सिर्फ 9 लाख रुपये और दो लोग 15 लाख तक निवेश कर सकते हैं। वहीं मिलने वाली ब्याज 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

Post office monthly income scheme

Read More: Priyanka Chopra के करियर को 21 साल हुए कम्पलीट , शेयर किया थ्रो बैक वीडियो, जरा आप भी देखें!

Read More: Friendship Day Offer: Huge Discount on Vivo X100 Pro: Grab Now at Rs 50K Discount

कैसे करें निवेश

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post office monthly income scheme) खाते को आप पास की पोस्ट ऑफिस में जाकर ओपन करा सकते हैं। खाता ओपन करने के लिए पहचान पत्र, घर का पता, प्रमाण पत्र और फोटो की आवश्यकता होती है। पैसा कैश या फिर चेक के जरिए जमा कर सकते हैं।

आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री...