Gold Price Today: कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में रिकॉर्डतोड़ गिरावट देखने को मिली, जिससे ग्राहकों के मन में काफी खुशी दर्ज की गई. सोमवार सुबह से ही जैसे सर्राफा बाजार खुला तो गिरावट का दौर शुरू हो गया, जिससे शाम होते-होते काफी गिरावट दर्ज की गई. पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार के मुताबकि आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
मोदी सरकार ने जब से कस्टम ड्यूटी चार्ज घटाया है तभी से गिरावट का सिलसिला जारी है, जिससे हर किसी के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. मौके पर चौका मारकर पैसों की बचत कर सकते हैं, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर नहीं आते हैं. सर्राफा मार्केट के कुछ जानकारों की मानें तो आगामी दिनों इसके रेट में मामूली इजाफा दर्ज किया जा सकता है.
Read More: Business Idea: आज ही शुरु करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी 40 से 50 तक की कमाई, जानें डिटेल
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन क्या रहे दाम?
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने के दाम में काफी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले सोने का रेट 69117 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता रहा. इसके अलावा मार्केट में 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 68840 रुपये प्रति तोला में बिकता नजर आया.
916 प्योरिटी(22 कैरेट) वाला सोना 63311 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिकता रहा. शाम के समय 750 प्योरिटी यानी 18 कैरेट वाला गोल्ड का भाव 51838 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 40433 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है. मार्केट में चांदी के भाव में रिकॉर्डतोड़ गिरावट दर्ज की गई. 999 प्योरिटी वाली चांदी 78950 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई.
बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन क्या रहे सोने के रेट
Read More: Maruti Suzuki Jimny Price Drop: ₹2.5 Lakh Discount, Check Variants
Read More: लेना हैं बढ़िया कैमरा फोन? यहां देखें 25,000 में एक से एक ब्रांडेड ऑप्शन, देखते ही कर लेंगे ऑर्डर
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने के रेट में भी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार की शाम 24 कैरेट वाले गोल्ड का 70392 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. 23 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 70110 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया था.
मार्केट में 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 64479 और 52794 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. 14 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 41179 रुपये प्रति तोला में बिकता नजर आया था. वहीं, चांदी की कीमत भी 83501 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी.