Gold Price Update: सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के रेट में दिनभर उठा-पटक का दौर जारी रहा, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर पशोपेश की स्थिति बनी रही. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन दिन बुधवार की शाम सोने के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों की उम्मीदों को करारा झटका लगा. फिर भी अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी समय खराब ना करें.

999 प्योरिटी वाले गोल्ड में 35 रुपये का इजाफा किया गया, जो किसी बड़े सुनहरे ऑफर की तरह है. जानकारों के अनुसार, आपने जल्द गोल्ड नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि आगाम दिनों में इसके और भी रेट बढ़ सकते हैं. इसलिए जरूरी आप कारोबारी सप्ताह में सोना खरीदकर मौके का फायदा उठा लें. इसकी वजह कि फिर आगामी दिनों में यह मौका आपको नहीं मिलने वाला है.

sone ka rate news

Read More: Keeway SR 125 बाइक, जबरदस्त लुक और धांसू फीचर्स के साथ बुलेट को देता है टक्कर जानिए डिटेल्स

Read More: Business Ideas: मात्र 14,000 रुपये खर्च कर शुरु करें ये बिजनेस, हर रोज होगी 20 हजार रुपये तक की कमाई!

फटाफट जानिए सभी कैरेट वाले सोने की कीमत

सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने में 35 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद 68941 रुपये प्रति तोला बिकता नजर आया. इसके अलावा 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले गोल्ड में भी 35 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 68665 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया.

इसके साथ ही 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले गोल्ड में 32 रुपये बढ़कर 63150 रुपये प्रति तोा पर बिकता नजर आया. मार्केट में 750 प्योरिटी(18 कैरेट) वाले गोल्ड के भाव में 26 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद 10 ग्राम 51706 रुपये प्रति तोला में दर्ज किया गया. 585 प्योरिटी यानी (14 कैरेट) वाले सोने के रेट में 21 रुपये का इजाफा हो गया, जो 40331 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया. वहीं, चांदी के रेट में भी 14 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली, जो बढ़कर 79159 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई. यह रेट सुबह के मुताबिक शाम में ज्यादा रहे हैं.

sone ka rate update

मंगलवार की शाम क्या रहे सोने के दाम

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सोना बुधवार की शाम से महंगा रहा था. 24 कैरेट वाले सोने का रेट 69182 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके अलावा 23 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस 68905 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए थे. मार्केट में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 63371 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई थी.

Read More: नए डिजाइन के साथ आई Bajaj Chetak 3201 स्कूटर, जबरदस्त डिजाइन और धांसू फीचर्स से लैस

Read More: आ गई मौज! BSNL ने लगाएं 15 हजार से ज्यादा टावर, सुपरफास्ट कनेक्टिविटी के लिए करें ये सेटिंग्स

18 कैरेट गोल्ड का प्राइस 51887 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे थे. इसके अलावा चांदी के रेट में भी 79158 रुपये प्रति किलो पर बिकते नजर आए थे. जानकारी के लिए बता दें कि यह रेट आईबीजेए पर जारी किए जाते हैं. राज्यों में सोने की कीमत टैक्स लगने से ज्यादा हो जाती है.

पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार...