Lado protsahan yojana 2024. देश में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों की ओर से नागरिकों के लिए अलग-अलग योजनाएं संचालित की जा रही है। तो वही राज्य सरकार इन योजनाओं को बंपर तरीके से संचालन कर रही है। इस राज्य में अगर आप रहते हैं तो आपको बेटी के जन्म के बाद ₹100000 दिए जाएंगे जिससे अगर आप लाभ पाना चाहते हैं तो इस खबर को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

देश के हर राज्य में यहां पर राज्य सरकारें जरूरतमंद लोगों के लिए ऐसे कई योजनाएं संचारित कर रही है। जिससे गरीब परिवार की बेटियों और उनकी आर्थिक उत्थान के लिए राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक अहम योजना शुरू की है।  लाड़ो प्रोत्साहन योजना (Lado protsahan yojana) के तहत बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ₹100000 दिए जाते हैं, हालांकि माता-पिता को इस योजना में लाभ उठाना हैं, तो यहां पर स्कीम की सभी जानकारी जरुर जाननी चाहिए।

Read More:-Shweta Tiwari क्यों नहीं चाहतीं कि बेटी पलक शादी करे, वजह बताई कि…

Read More:-UPI के साथ में इस फीचर्स नें मचाया धमाल, एक महीने में हुआ 10,000 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजैक्शन

लाड़ो प्रोत्साहन योजना में मिल रहा 1 लाख का लाभ

दरअसल सरकार का लाड़ो प्रोत्साहन योजना संचालित उद्देश्य राज्य में गरीब परिवार की लड़कियों को आर्थिक स्तर पर मजबूत करके उनकी शिक्षा के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना है। जिससे यहां पर सरकार चरणबद्ध तरीके से 1 लाख रुपए का लाभ दे रही है। इस लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपये का लाभ लड़कियों को जन्म से लेकर 21 साल तक की उम्र तक किस्ते बैंक खाते में भेजी जातीं।

लाड़ो प्रोत्साहन योजना में ऐसे मिल रही लाभ की किस्ते

  • पहली किस्त – बेटी के जन्म के समय 2500 रुपये मिलेंगे।
  • दूसरी किस्त – बेटी के एक साल होने के बाद 2500 रुपये मिलेंगे।
  • तीसरी किस्त – बेटी जब पहली कक्षा में प्रवेश करेगी 4 हजार रुपये मिलेंगे।
  • चौथी किस्त – बेटी जब छठवी कक्षा में प्रवेश करेगी 5 हजार रुपये मिलेंगे।
  • पांचवी किस्त – बेटी जब दसवीं कक्षा में प्रवेश करेगी 11 हजार रुपये मिलेंगे।
  • छठवी किस्त – बेटी जब 12वीं कक्षा में प्रवेश करेगी 25 हजार रुपये मिलेंगे।
  • सातवीं किस्त – बेटी जब कॉलेज से पास हो जाएगी या उसकी उम्र 21 साल की होगी उस समय उसको 50 हजार रुपये मिलेंगे

Read More:-IND vs SL: वनडे क्रिकेट इतिहास में बना अनोखा रिकॉर्ड,18 खिलाड़ी हुए स्पिन पर एलबीडब्ल्यू आउट

Read More:-कहीं अटक ना जाए इनकम टैक्स रिफंड! अभी के अभी तुरंत करे ये जरुरी काम, जानिए

लाड़ो प्रोत्साहन योजना में पात्रता शर्ते

इस सरकारी स्कीम का लाभ सिर्फ लड़कियां ले सकती हैं, जो राजस्थान की मूल निवासी हैं। और लड़कियों को मिलेगा जिनका जन्म राजकीय चिकित्सालय या फिर अधिस्वीकृत निजी चिकित्सालय में हुआ है। ध्यान देने वाली बात यह है, कि योजना में लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई जाति, धर्म, और उम्र को लेके रोक नहीं लगाई।

Latest News

I have started my career in Bengali Media. For the last 6 years I have working in this field. For the past 2 months I'm working in Timesbull.com. Specializing in Jobs, Government News etc. Favorite things...