cheque cleared in few hours.  बैंकिंग सेक्टर में अब टेक्नोलॉजी का भरपूर प्रयोग हो रहा है। जिससे ऐसे काम अब घंटे में होने लगे हैं। जिनके लिए कई दिन लग जाते थे। जिसमें से चेक क्लीयरिंग का काम अक्सर लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे आने में 2 दिन का समय लगता था। लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक के नए नियमों के अनुसार आपका चेक क्लियर होने में और बैंक अकाउंट में पैसे आने में 2 दिन का समय नहीं लगेगा।

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है। वैसे बैंकिंग सेक्टर भी तेजी से बदल रहा है। लोगों का यहां पर समय तो बचत हो ही रहा है बल्कि सहूलियत भी हो रही है। जिससे अब यहां पर चेक से प्रयोग करने वाले बैंक ग्राहकों बड़ी सुविधा होने वाली है।

Read More:-15 हजार रुपये से कम कीमत में धांसू फ़ोन ढूंढ रहे है तो ये फ़ोन होंगे आपके लिए सबसे खास, देंगे शानदार परफॉर्मन्स

Read More:-करोड़ों आधार कार्ड होल्डर ध्यान दें! अब इन प्रमाणपत्र के वगैर नहीं होगा जन्मतिथि और नाम अपेडट, तुरंत जानें

अब कुछ ही घंटे में क्लियर होगें चेक

सामने आई जानकारी में बताया गया है कि अब बैंकों में लगने वाले ग्राहकों के चेक कुछ घंटे में ही क्लियर हो जाएंगे। जिससे आपका पैसा बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर हो जाएगा। बैंक शाखों में जमा किए गए ग्राहकों के द्वारा चेक उसी दिन क्लियर हो जाएंगे।

बता दें कि मौजूदा समय में चेक जमा होने के बाद अलग-अलग समय के हिसाब से चेक पेमेंट में प्रोसेस किए जाते हैं। जिससे चेक को क्लियर होने में 2 दिन का समय लगता है। ग्राहकों का लंबा इंतजार करना पड़ता है।

तो वही भारतीय रिजर्व बैंक के नए बदलाव लागू करने से चेक से लोगों पैसे जल्द ही खाते में जमा हो जाएगा, जिससे अभी जो जानकारी सामने आई हैं, तो ग्राहकों के जमा किए गए चेक अब लगातार स्कैन किए जाएंगे, पेश किए जाएंगे और कामकाजी घंटों के दौरान क्लीयर किए जाएंगे, जिससे चेक क्लीयरिंग का समय कुछ घंटों तक कम हो जाएगा।

UPI, NEFT और RTGS के वजह से कम हो रहा चेक का प्रयोग

हालांकि आप को बता दें कि मौजूदा समय में UPI, NEFT और RTGS जैसे डिजिटल पेमेंट हो रहा है, जिसस अभी भी चेक के जरिए पेमेंट हो रहा है, जिससे इस लोग कम प्रयोग करने लगे है।

Read More:-सस्ते में धमाका! Hero Xoom स्कूटर – 110cc इंजन, स्टाइलिश लुक और किफायती कीमत

Read More:-Expensive Scooters: महंगी लेकिन लाजवाब हैं ये स्कूटर, एक की कीमत Creta से ज्यादा

तो वही यहां पर आप को CTS के बारे में बता दें तो यह एक चेक क्लीयरिंग प्रोसेस है, जो RBI ऑपरेट किया जाता है। इस काम के प्रोसेस मेंमें चेक को फिजिकल रूप से इधर-उधर नहीं जाती है बल्कि इलेक्ट्रॉनिक इमेज तैयार कर महत्वपूर्ण डेटा कैप्चर करने के बाद भेजा जाता है।

Latest News

I have started my career in Bengali Media. For the last 6 years I have working in this field. For the past 2 months I'm working in Timesbull.com. Specializing in Jobs, Government News etc. Favorite things...