Rohit Sharma Update: टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज हाथ से निकाल दी. सीरीज में मिली करारी हार के बाद हर किसी के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नेतृत्व में खेलते हुए भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब आईपीएल ऑक्शन की चर्चा शुरू हो गई है.
सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आईपीएल ऑक्शन में टीमें किन खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेने करेंगी. आईपीएल ऑक्शन से पहले ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के दूसरी टीमों में शामिल होने की चर्चा भी जोरों पर चल रही है. क्या रोहित शर्मा अगला आईपीएल मुंबई इंडियंस की तरफ से नहीं खेलेंगे.
अगर उन्होंने मुंबई इंडियंस से अपना नाम वापस लिया तो फिर टीम के लिए यह किसी बड़े झटके की तरह होगा. हालांकि, अभी रोहित शर्मा ने आधिकारिक रूप से अगले आईपीएल सीजन को लेकर कुछ नहीं कहा है. मीडिया की रिपोर्ट्स में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं.
किस टीम का हिस्सा होंगे रोहित शर्मा?
आईपीएल ऑक्शन 2025 से पहले रोहित शर्मा क्या सच में मुंबई इंडियंस से अपना नाम वापस लेंगे. सब उठ रहा है, अगर उन्होंने नाम वापस लिया तो अगला ठिकाना कहां होगा. चर्चा है कि रोहित शर्मा इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी की जरूरत है, जिन्हें शामिल करने पर विचार चल रहा है.
अगर वे सीएसके में शामिल हुए तो फिर क्या कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. वर्तमान में तो सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भी अभी सन्यास का ऐलान नहीं किया है. ऐसी परिस्थितियों में सीएसके रोहित शर्मा को कप्तान मुश्किल बना पाएगी, लेकिन उन्हें शामिल करने पर विचार किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा. दिसंबर महीने में आईपीएल 2025 का ऑक्शन होना है. आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी, जहां नोटों की बारिश होने की उम्मीद बनी हैं.
मुंबई इंडियंस से क्यों नाराज रोहित शर्मा
Read More: आज ही खरीदें Maruti Suzuki की ये कार, बाइक से भी सस्ती, मात्र 1,85,000 रुपये में जानिए डिटेल्स
Read More: BPL RATION CARD UPDATE: बीपीएल राशन कार्डधारकों को मिल रहा 10 लाख रुपये का लाभ, तुरंत करें यह काम
रोहित शर्मा आईपीएल के 17वें सेशन से ही मुंबई इंडियंस से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसकी वजह अचानक कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कमान सौंपना माना जा रहा है. इसके बाद फिर हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के बीच तालमेल में कमी साफ तौर पर देखने को मिली. मैदान पर हार्दिक पांड्या का व्यवहार भी रोहित शर्मा के प्रति सही नहीं लगा. इसलिए रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़कर किसी और फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं.