LIC policy premium payment from EPF funds. लोगों को कभी भी ऐसी-ऐसी जरुरतें पढ़ जाती है, जिससे सैलरी से आया पैसा बैंक खाते में तो बिल्कुल खत्म ही हो जाता है, जिससे यह जरुरी काम को अटक जाते है, जिससे बाद में बड़ी परेशानी यहां तक की जुर्माना या चार्जेस भी देना पड़ सकता है, जिससे आप की कोई LIC पॉलिसी चल रही और पैसे नहीं है प्रीमियम अटक गई हैं, तो परेशान ना हो क्योंकि यहां पर जबरदस्त जानकारी दे रहे है।
दरअसल अगर आप सरकारी नौकरी में हैं, तो पैसे की किल्लत हो गई हैं, जिससे यहां पर आप से इमेंरजेंसी में LIC पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो EPF फंड काम आ सकता हैं, जिससे यहां पर बताए गए प्रोसेस काम हो जाएगा।
Read More:-Yamaha Nmax 155: स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और किफायती कीमत
Read More:-इस कीमत पर आई Citroen Basalt, बनी सबसे सस्ती SUV, मिलता है ये सब
आमतौर पर एलआईसी (LIC) की पॉलीसज लंबे समय की होती हैं, जिनका प्रीमियम आपको समय से देना होता है, यहां आपको मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना प्रीमियम का ऑप्शन मिलता है। जिससे लोगों सामने ऐसी स्थितियां सामने आ जाती हैं जब बैंक खाता खाली हो हो जाता है। घर के खर्च भी मुश्किल से निकल पाते हैं। जिससे एलआईसी की यहां पर लगने वाली प्रीमियम रह जाती है।
EPF फंड से करें LIC पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट
तो वही अगर आप नौकरी पेशे में हैं, जिससे यहां पर आप को तो जरुरी EPFO में खाता होगा, तो वही यहां पर सरकार के साथ में आप भी अंशदान करते होगें। आप ईपीएफ फंड से अपना प्रीमियम भर सकते हैं। बता दें कि स एक फॉर्म भरकर अपने ईपीएफ अकाउंट को एलआईसी से लिंक कर सकते हैं।
Read More:-Home Loan आवेदक ध्यान दें! इन 5 ट्रिक्स से बचेंगे लाखों रुपए, तुरंत जानें काम की बात
Read More:-Ranveer Singh के बाद Nikita Ghag ने कराया न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया में तस्वीरें हो रहीं वायरल!
भरना होगा ईपीएफओ का फॉर्म 14
भविष्य कर्मचारी निधि यानी EPFO के मेंबर के लिए यहां पर ध्यान देने वाली बात यह हैं, कि आप अपने ईपीएफ (EPF) खाते के जरिए एलआईसी का प्रीमियम जमा कर सकते हैं, हालांकि आप को EPFO में फॉर्म 14 जमा करना होगा। फॉर्म 14 को ईपीएफओ की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है, जिससे भर कर जमा करने के बाद में आप का खाते से पैसा कट जाएगा।
EPF फंड से करें LIC पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट पर ये हैं जरुरी शर्ते
दरअसल आप को बता दें कि ईपीएफओ प्रीमियम के भुगतान सुविधा मिल रहा है, जिससे यहां सिर्फ LIC के ही उपलब्ध है, तो वही EPF से LIC प्रीमियम सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यहां पर पॉलिसीधारक को दो साल से EPFO का मेंबर होना चाहिए, जिससे फॉर्म को जमा करते समय आपके EPF खाते धनराशि कम से कम आपके 2 साल के एलआईसी प्रीमियम तक होनी चाहिए