Ducati Hypermotard 950 SP Bike: डुकाटी (Ducati) ने देश के टू व्हीलर मार्केट में अपनी एक नई बाइक को पेश कर दिया है। कंपनी ने जिस बाइक को लॉन्च किया है, उसका नाम डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 एसपी (Ducati Hypermotard 950 SP ) रखा गया है। आपको बता दें कि यह कंपनी की पॉवरफुल बाइक है और काफी हाई-प्राइस टैग के साथ आती है। कंपनी इससे पहले हाइपरमोटर्ड 698 मोनो को मार्केट में ला चुकी है।
Ducati Hypermotard 950 SP बाजार में कीमत
खरीद लो… Amazon की फ्रीडम सेल में सस्ते हुए 65 इंच वाले Smart TV, मिल रहा पैसे बचाने का भी मौका
Maruti Suzuki Alto K10 will be launched on August 18, know the details
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 एसपी (Ducati Hypermotard 950 SP ) बाइक में कंपनी ने नया पेंट स्कीम दिया है वहीं इसके लुक को आकर्षक बनाने के लिए इसमें अलॉय व्हील्स का भी उपयोग किया है। अगर बात इस बाइक के कीमत की करें तो बाजार में इसकी एक्सशोरूम कीमत 19.05 लाख रुपये रखी गई है।
इस कीमत पर आ जाएगी Curvv EV
भारतीय खिलाड़ी ने अपनी टीम से तोडा 14 साल पुराना नाता, इस टीम से खेलने का किया ऐलान
नई योजना बनेगी टेंशन, वाहन चालकों ने पेट्रोल पंप पर यह गलती की तो 10000 का लगेगा जुर्माना
देश इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अभी 7 अगस्त को ही टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी (Tata Curvv EV) को उतारा है। वहीं इसके बेस वेरिएंट को जिस प्राइस रेंज में कंपनी ने बाजार में पेश किया है। वो डुकाटी (Ducati) की इस बाइक की कीमत से कम है। आपको बता दें कि टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) को कंपनी ने दो बैटरी विकल्प के साथ बाजार में उतारा है।
इसका 45kWh बैटरी पैक वेरिएंट सिंगल चार्ज में 502 किलोमीटर का रेंज ऑफर करता है। वहीं इसके 55kWh बैटरी पैक वेरिएंट में आपको 585 किलोमीटर का रेंज मिल जाता है। अगर बात करें इसके कीमत की तो इस नई इलेक्ट्रिक कार के 45kWh बैटरी पैक वेरिएंट की बाजार में कीमत 17.49 लाख से 19.29 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वहीं इसके 55kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 19.25 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये के बीच तय की गई है।
Ducati Hypermotard 950 SP इंजन डिटेल्स
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 एसपी (Ducati Hypermotard 950 SP ) बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 937 cc का L-ट्विन, टेस्टास्ट्रेटा इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 114 bhp का अधिकतम पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की है। कंपनी ने इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा है। जो इसे बेहतर परफॉर्म करने में मदद करता है।