Samantha Ruth Prabhu: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक कि इंडस्ट्री में इस समय सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और उनके एक्स पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं, स्पेशली तब से जब एक्टर ने शोभिता धूलिपाला संग अपने रिश्ते की सच्चाई सबके सामने उजागर की और उनके संग सगाई कर ली।

ऐसे में ये खबर सोशल मीडिया में काफी ज्यादा वायरल भी हुई है। नागा चैतन्य के इंगेजमेंट के बाद अब एक्ट्रेस सामंथा के पास भी शादी का एक प्रोपोजल आया है। जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम में स्टोरी शेयर कर फैन्स को इसके बारे में बताया था।

मशहूर एक्ट्रेस सामंथा को किसने किया प्रपोज?

बताते चलें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर मुकेश चिंथा (Mukesh Chintha) नामक एक यूजर ने सामंथा के लिए वीडियो शेयर कर उन्हें टैग भी किया है। वीडियो में देखने को मिला कि कैसे उन्होंने सामंथा के लिए वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैं जल्द ही आपके पास आ रह हूँ और आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योकि मैं हमेशा आपके पास ही मौजूद रहूँगा। यूज़र आगे कहते हैं कि हम-दोनों मिलकर एक अच्छे कपल बनेगें।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Chintha (@mooookesh)

सामंथा ने भी मुकेश चिंथा को दिया ये जवाब

यूज़र केवल इतने में ही नहीं रुके। उन्होंने आगे एक्ट्रेस से विनती की प्लीज मुझे इंडिपेंडेंट होने के लिए केवल दो साल का समय दें। फिर उन्होंने कहा कि क्या आप मुझ से शादी करेंगी। जैसे ही सोशल मीडिया में ये वीडियो उनके द्वारा शेयर किया गया ये तेजी से वायरल होना शुरू हो गया। जिसके बाद बात तो तब बनीं जब एक्ट्रेस ने खुद ही कमेंट करते हुए लिखा कि ‘the gym in the background almost convinced me’। जिसके बाद तो जैसे यूज़र की चांदी-चांदी हो गई और उनकी ख़ुशी साफ़ झलक रही थी।

samantha prabhu 22 jpg

मुकेश की ख़ुशी का नहीं रहा ठिकाना

हाल-फिलहाल में सामंथा के एक्स हस्बैंड की सगाई हुई है और इस समय में ऐसा पोस्ट जो वायरल न हो ऐसा हो कैसा सकता है। यूज़र ने अब सामंथा के कमेंट का स्क्रीनशॉट अपने स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा कि आपने मेरा दिन बना दिया, थैंक यू। इसके अलावा उन्होंने बाकी लोगों का भी शुक्रियादा कहा जिन्होनें इस पोस्ट को वायरल किया और उनके दिल की बात सामंथा तक पहुंचाई।

Latest News