Raksha Bandhan 2024: इस बार रक्षा बंधन का त्यौहार 19 अगस्त को सेलिब्रेट करेंगें, वहीं, फेस्टिवल्स में स्पेशली गर्ल्स और महिलाएं अपने लुक्स को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड रहती है। वे पहले से ही डिसाइड कर लेती हैं किस फेस्टिवल में क्या कैरी करना है, ऐसे में अगर आपने भी डिसाइड कर लिया है कि ट्रेडिशनल वियर कैरी करना चाहती हैं या वेस्टर्न ड्रेस पहननी हैं, तो ऐसे में आज हम इन 5 सुपर क्यूट हेयर स्टाइल (Hair Style) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपने अनुसार रक्षा बंधन के फेस्टिवल में ट्राई कर सकें।

बना सकती हैं सिंपल सा बन

रक्षा बंधन के दिन अगर आप सिंपल सा बन बनाती हैं तो ये भी काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है खासतौर पर ट्रेडिशनल वियर के साथ। आप साड़ी या सूट के साथ बन लगा रहे हैं तो इसमें अपने मन-पसंद के फ्लावर भी लगा सकते हैं।

bun hairstyle jpg

स्ट्रेट हेयर

straight hair

ये एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न वियर में भी सूट करता है। दोनों ही ऑउटफिट में ये हेयरस्टाइल काफी ज्यादा जचती है। इसके अलावा बिना किसी झंझट के ये लगती भी सिंपल और खूबसूरत है।

कर्ली लुक भी लगता है कमाल का

curly hairstyle jpg
ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ कर्ली हेयर भी काफी ज्यादा जचते हैं, आप अपनी इच्छानुसार हॉफ कर्ल या फुल कर्ल करवा सकते हैं। इससे आपका लुक चार गुना ज्यादा खूबसूरत लगता है।

लॉन्ग प्लीट हेयरस्टाइल

long hair jpg
अगर आपके बाल लम्बे है, तो लॉन्ग प्लेट हेयरस्टाइल सूट करेगी। इसलिए आप इस हेयर स्टाइल को ट्राई जरूर करें। ये हेयरस्टाइल स्पेशली साड़ी के ऊपर ज्यादा अच्छी लगेगी।

मिड पार्टिंग के साथ फ्रंट फ्लिक्स हैवी कर्ल पोनीटेल

open hairstyle jpg
इस रक्षाबंधन अगर आप कुछ न्यू हेरस्टाइल ट्राई करना चाहते हैं तो मिड पार्टिंग करके फिट फ्लिक्स संग हैवी कर्ल पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं। इतनी खूबसूरत लगेंगी कि सबकी निगाहें बस आपके ऊपर ऊपर ही होंगी।

ये सारी ऐसी हेयरस्टाइल्स हैं जो कि यंग गर्ल्स से लेकर के शादी शुदा महिलाओं तक के ऊपर काफी ज्यादा सूट करेंगी। त्यौहार के सीजन में आप कुछ अलग और यूनिक हट के दिखना चाहते हैं तो इन हेयर स्टाइल को घर में जरूर ट्राई करें।

Neelam Singh is a skilled content writer with 3 years of experience crafting engaging and informative articles. Her passion for research and clear communication allows her to translate complex topics into...