नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इन दिनों टी20 क्रिकेट में तो रोज ही ऐसा होता नजर आ रहा है। बल्लेबाजों का बल्ला जमकर चल रहा है और गेंदबाजों के हाथों से रन छूट रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ समोआ और वानुअतु के बीच खेले गए टी20 मैच में।
इस मैच में वानुअतु के गेंदबाज नलिन निपिको के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिसे शायद ही कोई भूल पाएगा। उन्होंने एक ओवर में 39 रन लुटा दिए। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे खराब ओवर रहा। इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने एक ओवर में इतने रन नहीं लुटाए थे।
दरअसल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए समोआ ने 174 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वानुअतु टीम के लिए 15वां ओवर नलिन निपिको ने फेंका। इस ओवर में उन्होंने एक भी गेंद पर रन नहीं बचा पाए। उन्होंने इस ओवर में कुल 6 नो बॉल फेंकी और एक लीगल डिलीवरी पर छक्का लगा। इस तरह से उनके खाते में 39 रन आ गए।
इस ओवर में समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्के लगाए। विसर ने इस ओवर में कुल 36 रन बनाए। हालांकि, नो बॉल के रन बल्लेबाज के खाते में नहीं जुड़ते हैं, इसलिए उनके नाम सिर्फ 36 रन ही जुड़े।
नलिन निपिको का ये ओवर क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया है। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन लुटाए गए थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड नलिन निपिको के नाम हो गया है।
इस तरह के रिकॉर्ड बनना क्रिकेट को और रोमांचक बनाता है। हालांकि, एक गेंदबाज के लिए इतने रन लुटाना काफी निराशाजनक होता है। उम्मीद है कि नलिन निपिको इस घटना से सबक लेंगे और आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।