Instagram: जब बात सोशल मीडिया प्लेटफार्म की हो तो आजकल इंस्टाग्राम (Instagram) सबसे ज्यादा पॉपुलर है, इसके पीछे का कारण है अधिकतर यूथ और इन्फ्लुएंसर्स आये दिन नए-नए कंटेंट को पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बनकर के उभरा है। क्योकि पॉपुलैरिटी के साथ-साथ ये कमाई का भी एक बेहतरीन सा जरिया आज के समय में चुका है। फैन्स अपनी पॉपुलरिटी और क्रिएटिविटी दिखाकर लाखों-करोड़ों रुपयों की कमाई कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम में पॉपुलरिटी चाहते हैं, वायरल होना चाहते हैं या ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं, तो हम कुछ आसान से टिप्स लेकर के आए हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं। इन हैक्स की मदद से आप इंस्टाग्राम में पॉपुलरिटी जल्द ही बटोर सकते हैं।
सबसे पहले तो समझिए कि अकाउंट बनाते समय इन बातों का रखना है खास ख्याल
यदि इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहते हैं तो जब भी अपने अकाउंट को बनायें सबसे पहले कुछ बुनियाद बातों को जरूर ध्यान में रखें। इसमें से सबसे पहले आता है कि यूज़रनेम (User Name) इसे आसान रखें क्योकि सबसे ज्यादा यही लोगों को आकर्षित करता है। आसान भी रखें ताकि सभी के माइंड में आपका यूज़रनेम आसानी से याद रहे और वो दूसरों को भी रिकमेंड कर सकें। दूसरी बात है कि हमेशा क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट ही आपको रखना है। क्योकि अगर प्राइवेट अकाउंट है तो आपकी पोस्ट मात्र कुछ लोगों तक ही सिमित होकर के रह जाएगी। प्रोफाइल पिक को हमेशा क्लियर रखनी है और अपने पोस्ट के हिसाब से ही प्रोफाइल पिक का सिलेक्शन करें।
अब आपको कंटेंट क्वालिटी और क्वांटिटी (Content Quality And Quantity) में सबसे ज्यादा देना है ध्यान
अगर इंस्टाग्राम में अपने फेम को बढ़ाना चाहते हैं और वायरल होना चाहते हैं तो जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वो है आपका कंटेंट। कंटेंट आपका ऐसा होना चाहिए कि दूसरों तक आपके ध्यान को आसानी से खींच पाए। अगर एक रील या पोस्ट देख के यूज़र आपकी प्रोफाइल विजिट करे तो बाकी पोस्ट देख के भी फॉलो करके जाए।
हमेशा ऐसा कंटेंट पोस्ट करने कि कोशिश जिसे यूज़र आसानी से खुद की सिचुएशन से रिलेट कर पाएं। अगर टेक्निकल टाइप का पेज है तो नई-नई जानकारियां पोस्ट करते रहें। वहीं, अगर एंटरटेनमेंट करना चाहते हैं तो लोगों को तड़कती-भड़ती न्यूज़ दें। आप बॉलीवुड की कई साइट्स विजिट करें जो ऑलरेडी फेमस है और उनसे आइडियाज कलेक्ट कर सकते हैं। वहीं, ट्रेंड्स के अकॉर्डिंग रेगुलर पोस्ट करते रहें।
पोस्ट की होनी चाहिए सही टाइमिंग
यदि आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर लोगों की ज्यादा से ज्यादा रीच बढ़ानी है तो फोटो और वीडियोस को सही टाइमिंग पर हमेशा पोस्ट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। सहायता चाहते हैं तो बिजनेश अकाउंट पर प्रोफेशनल डैशबोर्ड में जाकर भी चेक कर सकते हैं। यहाँ पर आपको आसानी से प्रोफेशनल रीच से लेकर इंगेजमेंट रेट जैसे ढेरों ऑप्शन देखने को मिल जायेंगें। यहाँ आप फ्लावर्स के ऑप्शन में क्लिक करके जान सकते हैं कि आपके फॉलोवर्स सबसे ज्यादा एक्टिव किस समय रहते हैं। बस करना ही यही है इसी समय पर अपने फोटोज और रील्स को पोस्ट करना स्टार्ट कर दीजिये।
ध्यान में रहे कि सही हैशटैग (Hashtag) का यूज़ करना है बहुत जरूरी
आपने भी अक्सर देखा होगा कि कई लोगों का कंटेंट तो बहुत अच्छा रहता है लेकिन ये ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाता है। अब इसके मेन रीजन की बात करें तो वो यही है कि वीडियो या फोटो को पोस्ट करते टाइम हैशटैग का इस्तेमाल न करना या गलत हैशटैग का यूज़ करना। इसलिए वीडियो या फोटो को पोस्ट करते टाइम सही हैशटैग का ही इस्तेमाल करें। जैसे वायरल रील पर कंटेंट बना रहे हैं तो पहले हैशटैग वगैरह चेक कर लें और उसी का इस्तेमाल करें।